Instagram Ka Password Kaise Change kare Bina purane password ke-2025 में

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम सीखेंगे की बिना किसी पुराने पासवर्ड के Instagram Ka Password Kaise Change kare 2023 में।

जब भी हम इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते है तो उसमे पासवर्ड और जीमेल कितना ज़रूरी होता है अगर आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी बनाए हुए काफी समय हो गया है और अब आपको अपनी इंस्टा आईडी का पासवर्ड याद नही है या आपको डर है की किसी को आपकी इंस्टा आईडी का पासवर्ड पता चल गया है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है।

क्योंकि ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है मेरी भी बहुत सारी इंस्टा आईडी थी जिन्हे लॉगिन करे बहुत समय हो गया था जिसके कारण मैं अपना पासवर्ड भूल गई थी। फिर मैने गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया लेकिन जैसा उनमें बताया उन तरीको से मेरा पासवर्ड चेंज नहीं हुआ बल्कि 2023 में अब हम बिना कोड और पुराने पासवर्ड के सीधे नया पासवर्ड बना सकते है और आसानी से बदल सकते है।

इंस्टाग्राम पासवर्ड को चेंज करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन जो काम के और आसान तरीके है उन्ही तरीको को मैं आपके साथ आज शेयर करूंगी और यही आज हम जानेंगे की Instagram ka password kaise change kare? इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Instagram Ka Password Kaise Change kare| How to change Instagram password

जैसा की आप जानते ही है की इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के रूप में कितना प्रसिद्ध है साथ ही 2023 में इंस्टाग्राम के फीचर्स कितने बदल गए है और कई लोग इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाते है साथ ही कई बड़े इंस्टाग्राम यूजर्स की आईडी भी हैक हो चुकी है ऐसे में आपकी भी आईडी का हैक होने का खतरा बना रहता है या अगर किसी को आपकी इंस्टा आईडी का पासवर्ड पता चल गया है तो ऐसे में आपको समय समय पर अपनी इंस्टा आईडी का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

इसलिए आज हम आपको चार आसान तरीके बताएंगे जिनके द्वारा आप अपनी इंस्टा आईडी का पासवर्ड चेंज कर पाएंगे साथ ही आप एक सुरक्षित पासवर्ड कैसे बना सकते है वो भी आज हम आपको बताएंगे तो चलिए जानते है।

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदले

Go To Instagram App 

Instagram ka password Kaise Change kare

Step-1 नीचे दाएं कोने पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।

Step-2 उपर दाएं तरफ 3 लाइन पर क्लिक करे।

Step-3 Settings पर क्लिक करे।

Step-4 Security पर क्लिक करे।

Step-5 Password पर क्लिक करे।

Step-6 अगर आपको अपना पुराना password याद है तो आप current password में डाले और अगर नही याद है तो reset it with facebook पर क्लिक कर दे।

Step-7 New Password पर अपना पासवर्ड डाले और दुबारा से वही पासवर्ड डाले जो आपने बनाया है।

Step-8 उपर की दाएं तरफ टिक के आइकन पर क्लिक कर दे। अब आपका पासवर्ड चेंज हो गया है।

ये तरीका कुछ फोन्स में अलग तरह से काम करता है

Instagram password
  • जैसे जब आप security के बाद password पर क्लिक करेंगे।
  • तब आपके सामने एक sms पॉप अप होगा जिसमे वो जीमेल आईडी दे रखी होगी जिससे आपने पहले अपनी इंस्टा आईडी बनाई होगी या कनेक्ट की होगी ।
  • इसलिए आपको अपने उस जीमेल पर जाकर उस मेल को खोलना है और reset your password या log in दोनो में से किसी एक पर क्लिक करना है।
  • reset password पर क्लिक करके नया पासवर्ड बनाले।
  • Log in पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट इंस्टा आईडी पर लोग इन हो जायेंगे।

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बनाए (how to create instagram password)

  • आपका पासवर्ड 6 अंको का होना चाहिए।
  • पासवर्ड यूनिक होना चाहिए।
  • पासवर्ड में नंबर, लेटर और सिंबल्स@#* का इस्तेमाल होना चाहिए।
  • जैसे abc#@12

Browser में Instagram का password Change कैसे करे

अगर आप लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन के ब्राउजर्स से इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को ज़रूर फॉलो करे।

Step-1 सबसे पहले ब्राउजर पर इंस्टाग्राम सर्च करे।

Step-2 इंस्टाग्राम पर क्लिक करके जिस आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते है उसका यूजरनेम, जीमेल आईडी या फोन नंबर इनमे से किसी एक को डाले।

Step-3 अब आपको Next पर क्लिक कर देना है।

Step-4 अगर पुराना पासवर्ड याद है तो आप वो डाल दे और उपर के स्टेप्स को फॉलो करे।

Step-5 अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो नीचे लिखे get help log in पर क्लिक करे

Step-6 आपने जिस भी जीमेल आईडी से अकाउंट बनाया था उस पर एक इंस्टाग्राम की तरफ से मेल आया होगा रीसेट करने का।

Step-7 आप मेल में लिखे reset पासवर्ड पर क्लिक करे।

Step-8 New Password पर नया पासवर्ड डाले उसके बाद New Confirm password पर दुबारा से उसी नए पासवर्ड को डाले और reset password पर क्लिक कर दे।

Step-9 अगर आप पासवर्ड बदलना नही चाहते तो जीमेल आईडी में इंस्टाग्राम की तरफ से जो मेल आया था उस में ऑप्शंस होंगे पहला log in as.. और दूसरा reset पासवर्ड। अगर आप log in as..पर क्लिक करते है तो आप सीधे अपनी इंस्टा आईडी में लॉगिन हो जायेंगे बिना पासवर्ड चेंज करे।

अब आप अपनी इंस्टा आईडी को लॉगिन कर सकते है।

 Note: चाहो तो आप Reset Instagram password पर क्लिक कर के डायरेक्ट इस पेज पर भी पहुंच सकते है।

अब आपको यूजरनेम, ईमेल आईडी या फोन नंबर में से किसी एक को डालना है और send login link पर क्लिक करे। जिस भी जीमेल से आपने इंस्टा अकाउंट बनाया है वहां पर आपको मेल आई होगी और वहा से भी आप इंस्टा आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते है या डायरेक्ट लॉगिन भी कर सकते है।

अगर आपने इंस्टाग्राम एप इंस्टॉल किया है और अब आप उसमे अपनी इंस्टा आईडी को लॉगिन करना चाहते है और नही जानते की Instagram Ka Password Kaise Change kare तो आप घबराए नही। आप इन स्टेप्स को फॉलो करे।

इसे भी पढ़े – Gmail Ka Password Kaise Change kare

Instagram password Change
Instagram password Change

Step-1 इंस्टाग्राम ऐप पर जाए और यूजरनेम, ईमेल आईडी या नंबर में से किसी एक को डाले और forgotten पर क्लिक करे।

Step-2 Find Account का पेज आएगा जिसमे आपको यूजरनेम, जीमेल आईडी या फोन नंबर में से किसी एक को डाले और Find Account या Next के बटन पर क्लिक करे।

Step-3 आपको 3 ऑप्शंस मिलेंगे उनमें से किसी एक को चुने। ध्यान रहे आपका अकाउंट जिससे भी कनेक्ट है जैसे जीमेल, फोन नंबर या फेसबुक से केवल उसी ऑप्शन को चुने।

Step-4 हम मान लेते है की आपने Send an Email ऑप्शन को चूना है continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मैसेज पॉपअप होगा और उस ईमेल आईडी पर आपको जाना होगा।

Step-5 इंस्टाग्राम की तरफ से आए हुए मेल के उपर क्लिक करे और log in as..पर क्लिक करेंगे तो सीधे अपने इंस्टा आईडी पर लोग इन हो जायेंगे और अगर reset your password पर क्लिक करेंगे तो आपको new password डालने का ऑप्शन आएगा।

Step-6 New password में यूनिक पासवर्ड डाल दे फिर से New Password Again पर उसी नए पासवर्ड को डाल दे।

Step-7 अब reset password पर क्लिक कर दे और अब आपका पासवर्ड चेंज हो चुका है।

App NameInstagram
Version273.0.0.16.72
Rating4.3
Downloads100+ Crore
Updated On10 March 2023
Update Size47 MB
Instagram websiteInstagram
Instagram AppDownload
Instagram LiteDownload

Conclusion

आज मैने आपको 4 आसान तरीके बताए है instagram ka password Kaise Change kare (how to change Instagram password) या इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले वो भी बिना किसी पुराने पासवर्ड के। अब आप इन चारो तरीको में से किसी भी तरीके से अपने इंस्टा आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते है।

मुझे आशा है की आपको इस पोस्ट से ज़रूर जानकारी मिली होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपके मन में कोई भी सवाल या हमारे लिए सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करे और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारे साथ विभिन्न जगहों पर जुड़ सकते है।

धन्यवाद

हरे कृष्णा

FAQS

मेरा इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदले?

Android और IOS में इंस्टाग्राम एप पर जाए और नीचे दाई तरफ प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें, उपर तीन लाइन पर क्लिक करे, सेटिंग पर क्लिक करे, सिक्योरिटी पर क्लिक करे, पासवर्ड पर क्लिक करे, पुराना पासवर्ड डालने के बाद नया पासवर्ड डाले और एक बार फिर से डाले पासवर्ड और उपर दाई ओर ब्लू टिक पर क्लिक करे।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो कैसे चेंज करे?

इंस्टाग्राम पासवर्ड को आप आसानी से चेंज कर सकते है इसके लिए आप techdigitalspace की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।

instagram password change without old password

अगर आपको पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो आप ईमेल फोन नंबर या फेसबुक की मदद से चेंज कर सकते है इसके लिए उपर के लिखे लेख को पढ़े।

इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करे?

इंस्टाग्राम पासवर्ड को रीसेट करना बहुत ही आसान है आप उपर लिखे लेख को ज़रूर पढ़े।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment