मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए | मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे और पैसे कमाए -2023 में

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए (mobile se free blog kaise banaye) या मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे (mobile se blogging kaise kare?) मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए? 2023 में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे

अगर आपके मन में यह सवाल है की क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है तो इसका जवाब है जी हां, आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है अभी आप ये जो पोस्ट पढ़ रहे है ये भी मैने मोबाइल से ही लिखा है साथ ही आप ये जो वेबसाइट देख रहे है इसे भी मैने मोबाइल से ही बनाया और कस्टमाइज भी किया हैं अगर मैं कर सकती हू तो आप भी कर सकते है।

मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जिसे सबसे ज्यादा लोग यूज करते है क्योंकि मोबाइल को आप बहुत आसानी से कही पर भी कैरी कर सकते है परंतु लैपटॉप या कंप्यूटर को नही।

इसलिए भी कई ब्लॉगर मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करना ज्यादा पसंद करते है और इससे लाखो पैसे भी कमाते है और अगर आप नही जानते ब्लॉगिंग की क्षमता तो मैं आपको बता दू की ब्लॉगिंग से कई ब्लॉगर महीने का लाखो करोड़ों रुपए कमाते है बस आपके अंदर लग्न होनी चाहिए।

ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन ब्लॉगिंग उनमें से सबसे अच्छा तरीका है कई लोग सोचते तो है ब्लॉगिंग शुरू करने का।

लेकिन शुरुआत में लैपटॉप पर पैसे खर्च करना रिस्की होता है जिसके कारण लोगो के मन में डर बन जाता है और उनका मोटीवेशन खतम हो जाता है अगर आपका सवाल है की क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है साथ ही क्या मोबाइल से फ्री ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए जा सकते है तो वो भी आप कर सकते है।

इसलिए अगर आप नही जानते की मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए या 2023 में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे? तो आज हम आपको ब्लॉग कैसे बनाए, थीम, कस्टमाइज, महत्वपूर्ण सेटिंग्स, महत्वपूर्ण ऐप्स और पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी डिटेल में देने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे और नुकसान भी बताएंगे। इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए (mobile se blog kaise banaye)

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के दो प्लेटफार्म है जो की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जहां से आप अपनी ब्लॉगिंग जर्नी को शुरू कर सकते है।

  1. Blogger.com
  2. WordPress

इनके अलावा भी है जहां पर आप मोबाइल से फ्री ब्लॉग बना सकते है या पोस्ट को पब्लिश कर सकते है।

  • Medium.com
  • Tumblr.com
  • Weekly.com

अब चलिए जानते है की आपको किस पर अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू करनी चाहिए। अगर आपके पास बजट है और ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है तो आपको wordpress पर ही जाना चाहिए क्योंकि wordpress पर आप बहुत ही आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते है इसमें कोडिंग की जरूरत नही पड़ती है साथ ही आप जल्द ही कमाई भी शुरू कर सकते है।

 गूगल पर आप जितनी भी वेबसाइट्स देखते है उसमे से 810 मिलियन वेबसाइट्स वर्डप्रेस ही यूज करती है बस इसमें आपको डोमेन और होस्टिंग पर निवेश करना होता है जो की लगभग 3000 से 4000₹ तक का आ जाता है या उससे कम भी।

अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे थे तो उससे अच्छा है की आप वर्डप्रेस पर ही निवेश करे और मोबाइल से ब्लॉगिंग करे और अगर आप नही जानते की Mobile se WordPress Website Kaise Banaye तो ये पोस्ट आप पढ़ सकते है। लेकिन आप ये मत सोचिए की अब आप फ्री में ब्लॉगिंग नही कर सकते है या मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए?

ऐसा नही है अगर आपके पास बजट नही है डोमेन और होस्टिंग खरीदने का तो आप ब्लॉगर पर जा सकते है ये भले ही फ्री हो लेकिन ये भी भरोसेमंद प्लेटफार्म है क्योंकि ब्लॉगर खुद गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिस पर आप भरोसा कर सकते है साथ ही गूगल ही आपको डोमेन और होटिंग प्रोवाइड कराता है और ये आप जैसे लोगो के लिए ही है जो ब्लॉगिंग शुरू करना और सीखना चाहते है।

बस ब्लॉगर पर आपको कम फीचर्स मिलते है और कोडिंग थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है लेकिन आप फोन से भी कर सकते है अगर आपके अंदर ब्लॉगिंग करने की जुनुनियत और लगन है तो आपके सामने चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाए आप कर सकते है।

रही बात कोडिंग की आप यूट्यूब से देख देख कर सिख सकते है और कर सकते है। लेकिन बजट है तो आप लैपटॉप पर इन्वेस्ट करने की बजाय वर्डप्रेस पर ही शुरू करे।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे (Blogging ke Fayde)

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे फायदे है जिन्हे जानकर आप भी मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करना चाहेंगे जैसे 

मोबाइल से ब्लॉगिंग आप कही पर भी कर सकते है जैसे चलते चलते या जब भी आप फ्री हो तब भी आप ब्लॉगिंग कर सकते है और पब्लिश कर सकते है क्योंकि लैपटॉप आप हर जगह लेकर नही जा सकते है।

मोबाइल पर आप लैपटॉप के मुकाबले जल्दी आर्टिकल लिख सकते है क्योंकि मोबाइल के keypad पर हमारा हाथ बैठा हुआ होता है इसलिए आपकी टाइपिंग स्पीड तेज होती है।

मोबाइल से ही आप आसानी से इमेज बनाकर  ब्लॉग पर अपलोड कर सकते है।

अगर आप ब्लॉगिंग सीखना और एक्सपीरियंस करना चाहते है तो आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है जिसमे आपका कोई खर्चा नही आता है।

अगर आप लैपटॉप खरीदने के बजाय उन पैसों को डोमेन और होस्टिंग पर खर्च करते है तो आपको फायदा मिल सकता है।

Mobile से ब्लॉगिंग के नुकसान

अभी आपने मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे तो जान लिए है इसलिए अब आप नुकसान भी जान ले।

मोबाइल में डिस्प्ले छोटा होता है जिससे सारी चीज़े छोटी हो जाती है।

कभी कभी कोडिंग करने की जरूरत पड़ जाती है खास कर ब्लॉगर पर। अगर आपके अंदर जुनिनियत है तो आप सिख कर भी कर सकते बस थोड़ा समय ज्यादा लगेगा।

मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका (blogger par website kaise banaye)

मोबाइल से ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है साथ ही अगर आप ब्राउजर पर वेबसाइट बनाना चाहते है या फिर एप पर तो आप दोनो पर ही बना सकते है इसलिए नीचे बताए गए स्टेप्स को आप ध्यान से पढ़े और उन्हें फॉलो करे।

Step-1 Chrome Browser पर जाए

blogger.com

क्रोम ब्राउजर पर जाने के बाद सर्च बार में blogger लिख कर सर्च करे और blogger.com पर क्लिक कर दे।

Blogger home page

अब आप blogger के ऑफिशियल होम पेज पर पहुंच चुके है जहां पर आपको create your blog पर क्लिक करना है अगर आप पहले से login है तो आप ब्लॉगर के ऑफिशियल डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे और अगर नही तब आपको अपनी जीमेल आईडी enter करनी होगी उसके बाद जीमेल का पासवर्ड enter करना होगा और next पर क्लिक कर देना है।

Step-2 मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाए

अब आप ब्लॉगर के एक नए पेज पर आ जायेंगे अब आपको ये सारी जानकारी बड़े ध्यान से भरनी है जैसे

  • Title
  • Address
Blog title

Title:- सबसे पहले आपको एक niche decide कर लेना है जो की बहुत ज़रूरी है की आप किस कैटेगरी में अपना ब्लॉग बनाना चाहते है इसलिए टाइटल में आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डालना है।

Blog address

Address:- एड्रेस में आपको अपनी वेबसाइट का एक यूनिक url बनाना है जिसमे keywords भी होने चाहिए जो की SEO के लिए ज़रूरी होता है।

साथ ही आपका Url यूनिक होना चाहिए नही तो एडसेंस अप्रूवल के दौरान आपको इसकी समस्या आ सकती है साथ ही अगर आपका url यूनिक नही हुआ तो आप अगले ऑप्शन पर नही जा पाएंगे। Url :- techdigitalspace.blogspot.com

Step-3 फ्री ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन कैसे एड करे

अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में खुद की पहचान बनाना चाहते है साथ ही वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते है तो आपको custom domain में ज़रूर निवेश करना चाहिए custom domain से मतलब है .com .in .net .org etc

अगर आप अलग से डोमेन खरीदना चाहते है तो आप GoDaddy, Namecheap या अन्य वेबसाइट्स से भी डोमेन खरीद सकते है।

डोमेन खरीदने के बाद आपको blogger पर आना है और तीन लाइन के आइकन पर क्लिक करना है जहां पर settings में जाकर publishing के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Publishing में custom domain का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे साथ ही अपना custom domain का Url यहां पर डाल दे और Save पर क्लिक करे।अब आप यहां से Cname के url को कॉपी करे और GoDaddy या Namecheap के DNS में CName में अपडेट कर देना है इतना कर देने के बाद आपको blogger पर https को ऑन कर देना है।

कुछ समय बाद आपका custom domain blogger एक्टिव हो जायेगा।

Step-4 Blogger पर थीम कैसे अपलोड करे

अगर आप भी चाहते है की आपकी वेबसाइट का लुक प्रोफेशनल लगे तो आपको अपनी वेबसाइट पर थीम को इंस्टॉल करना होगा साथ ही ब्लॉगर पर भी आपको अच्छे फ्री थीम्स मिल जायेंगे।जो आपकी वेबसाइट को और भी अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल बना देगा इससे audience interaction बढ़ता है।

थीम इंस्टॉल करने के लिए आप थ्री लाइन के आइकन पर क्लिक करे और थीम के ऑप्शन पर जाए। मेरे अनुसार आपको notable theme यूज करनी चाहिए इससे आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल और सिंपल दिखेगी इसके अलावा भी आप कोई और थीम चुन सकते है।

हम मान लेते है की अपने थीम सलेक्ट कर लिया है अब apply पर क्लिक करे अब आपकी थीम आपके वेबसाइट पर apply हो चुकी होगी।

Step-5 Theme customization

Theme apply हो जाने के बाद अब आपको अपने इस थीम को कस्टमाइज करना बहुत जरूरी है। थीम को कस्टमाइज करने के लिए pages के नीचे layout के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Layout में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जैसे website logo, header , footer widgets, side widgets, navigation bar आदि को आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है। वेबसाइट को और भी अच्छा दिखाने के लिए इन सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते है।

Step-6 ब्लॉगर पर महत्वपूर्ण सेटिंग्स करे ( Blogger Important Settings)

अगर आप भी चाहते है की आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट पर रैंक करे तो इसके लिए आपकी वेबसाइट का SEO अच्छा होना बहुत ज़रूरी है जिसके लिए आपको अपने blogger पर कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स करनी होगी जिससे आपकी वेबसाइट का SEO improve हो सके। जैसे-

Search Description on करना, SEO friendly meta description लिखना, image optimization करना, वेबसाइट को google search console में सबमिट करना साथ ही robot.txt.settings और कमेंट सेटिंग्स आदि आपको करने है।

इनके अलावा सबसे ज़रूरी पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाना जिसमे On-page SEO और Off Page SEO शामिल है।

ये सब बहुत ही ज़रूरी है इसलिए आप याद से इन सभी सेटिंग्स को कर ले।

Step-7 Google Search Console में Blog submit कैसे करे।

Google search console में website property को verify करना बहुत ज़रूरी है इसलिए सबसे पहले आपको इस पर जीमेल आईडी से login कर लेना है या account बना लेना है उसके बाद आपको अपनी website property को गूगल सर्च कंसोल पर verify करवाना है इतना करने के बाद अब आपको अपनी वेबसाइट का sitemap गूगल सर्च कंसोल में submit करना होगा।

Sitemap submit करना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इसी के जरिए गूगल आपके पेजेस और पोस्ट तक पहुंच पाएगा साथ ही index भी कर पायेगा जिससे आपकी पोस्ट Search result page पर आ सके

Step-8 Blogger पर पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे

आप बड़े ही आसानी से ब्लॉगर पर पोस्ट लिख सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले keyword research करना होगा जिस पर ज्यादा सर्च वॉल्यूम और कम डिफिकल्टी हो जिससे आपकी पोस्ट रैंक हो सके।आपके पोस्ट की length कम से कम 1000 से 1500 word तक हो यानी जितनी जरूरत हो उतना ही लिखे।

चलिए हम मान लेते है आपने keyword ढूंढ लिया है अब आपको ब्लॉगर पर आना है थ्री लाइन पर क्लिक करना है new post पर क्लिक करे अब आप अपना आर्टिकल लिख सकते है टाइटल में टॉपिक का नाम लिखे और अपने पोस्ट को लिखना शुरू कर सकते है।

अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में और जानना चाहते है तो आप blogging kya hai पोस्ट पढ़ सकते है जिसमे मैने सब कुछ बताया है।

मोबाइल से फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (mobile se free blog se paise kaise kamaye)

आप मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन कैसे जब आपके ब्लॉग पर रोज के 100 व्यूज आने लग जाए 20 से 30 आर्टिकल आप लिख ले तब आप गूगल के पास अपनी वेबसाइट को एडसेंस के लिए apply कर सकते है साथ ही गूगल से आपको तब एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा।

जब आपकी साइट SEO Friendly हो जिसमे H1, H2, H3, H4, H5, H6 headings का इस्तेमाल हो साथ ही off page seo और on page seo सही से किया हो। हाई क्वालिटी आर्टिकल्स हो इसके अलावा आपका आर्टिकल यूनिक हो और गूगल की कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करती हो। तब आपकी साइट पर एडसेंस अप्रूव हो जायेगी और उसके बाद आप फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने लग जायेंगे आप चाहे तो एफिलिएट के जरिए भी कमा सकते है।

Mobile से ब्लॉगिंग करके कितने पैसे कमाए जा सकते है

मोबाइल से ब्लॉगिंग कर के भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है ये सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है की आपकी साइट पर कितने व्यूज़ यानी ऑडियंस आ रही है और आपकी वेबसाइट किस niche पर है साथ ही आपने अपनी पोस्ट को कितने अच्छे से लिखा और SEO किया है।

शुरुआत में आप 10$ से 100$ या उससे ज्यादा भी कमा सकते है कई लोग लाखो करोड़ों रुपए भी कमाते है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट पर एडसेंस नही भी है तो भी आप एफिलिएट के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है।

आपको शुरुआत में बहुत मेहनत करनी होगी और सीखने पर ध्यान देना होगा उसके बाद ही आप कमा सकते है क्योंकि जितना आप सीखेंगे और करेंगे उतनी जल्दी आपका ब्लॉग रैंक होगा और सफलता हासिल कर पाएंगे।

ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आता है?

अगर आप blogger पर ब्लॉगिंग करते है तो आपको बिलकुल भी खर्चा नही आता है क्योंकि यहां पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बनाते है और गूगल ही आपको डोमेन और होस्टिंग देता है।

लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करते है तो उसमे आपको खर्चा आता है क्योंकि वर्डप्रेस पर करने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ता है उसके बाद भी थोड़े बहुत खर्चे आते है जैसे आपको डोमेन और होस्टिंग हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है।

Mobile से ब्लॉगिंग करने के लिए जरूरी APPS

अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करते है तो आपको इन ऐप्स को ज़रूर इंस्टॉल कर लेना चाहिए है इससे आपका काम आसान हो जायेगा साथ ही आप इन एप को प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते है वो ज़रूरी एप ये रहे।

  1. Blogger

आप ब्लॉगर का एप भी इंस्टॉल कर सकते है और ब्राउजर पर भी कर सकते है लेकिन ब्लॉगर के ऑफिशियल एप से आप आसानी से पोस्ट लिख सकते है और पब्लिश भी कर सकते है।

2. WordPress

अगर आप वर्डप्रेस पर काम करते है तो आप वर्डप्रेस के ऑफिशियल एप को प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते है और अपने पोस्ट को आराम से लिखने के साथ मैनेज भी कर सकते है।

3. Analytics

एनालिटिक्स पर आप अपनी वेबसाइट की डेमोग्राफी और कितने लोग आपकी वेबसाइट पर आए है ये सब आसानी से देख सकते है इसे भी आप प्लेस्टर से इंस्टाल कर सकते है।

4. Google Adsense

गूगल एडसेंस पर आप अपनी earning चेक कर सकते है ये भी आप प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।

5. Canva, Pixellab

जब आप पोस्ट लिखते है तब आपको इमेज का भी इस्तेमाल करना चाहिए इमेज बनाने के लिए आप इनमे से किसी भी एप को प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।

6. Google docs

जब आप शुरू में पोस्ट लिखते है तो आप गूगल डॉक्स पर लिख सकते है उसके बाद आप उसे कॉपी कर के blogger या wordpress पर पेस्ट कर सकते है जिससे की बार बार आपको ब्लॉग पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

उपर जितने भी एप बताए है इन्हे आप क्रोम ब्राउजर पर भी इस्तेमाल कर सकते।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए कोनसा फोन बेस्ट है?

अगर आप मोबाइल ब्लॉगिंग करना चाहतें है और अच्छे फोन की तलाश कर रहे है तो आप ये फोन देख सकते है और अगर आपका फोन चलने वाला है तो आप उससे भी अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू कर सकते है।

सारांश (Conclusion)

आज हमने जाना है की मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए या मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे, मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे और नुकसान? मोबाइल से ब्लॉगिंग के लिए ज़रूरी एप साथ ही मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाकर या ब्लॉगिंग कर के कितने पैसे कमाए जा सकते है? इन सभी की जानकारी आपको डिटेल में देने की पूरी कोशिश की है साथ ही अब आप जान गए होंगे की आप मोबाइल से भी ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है।

आपकी ब्लॉगिंग जर्नी मंगल हो साथ ही हमारी शुभकामनाएं भी आपके साथ है।

मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी साथ ही अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या हमारे लिए सुझाव है तो आप हमारे साथ ज़रूर शेयर करे और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते है।

धन्यवाद

हरे कृष्णा

FAQS

क्या मैं मोबाइल फोन से ब्लॉगिंग शुरू कर सकता हु?

जी बिलकुल आप मोबाइल से अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू कर सकते है बस आप लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपना ब्लॉग बनाए।

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

आप यूट्यूब और आर्टिकल के माध्यम से भी फ्री में ब्लॉगिंग सिख सकते है अब बात आती है प्रैक्टिकल करने की उसके लिए आप blogger.com पर फ्री में अपनी वेबसाइट बनाकर सिख सकते है और जब आपको अनुभव हो जाए तब आप wordpress पर शिफ्ट हो सकते है।

क्या ब्लॉगर एप फ्री है?

जी हां, ब्लॉगर आप बिल्कुल फ्री है और ये गूगल का ही प्रोडक्ट है जहां पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है और पैसे भी कमा सकते है और आप इस पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते है।

क्या मैं बिना पैसे के ब्लॉग शुरू कर सकता हु?

जी हां, बिना एक पैसा खर्च किए आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है ऐसा ज़रूरी नही की आपको ब्लॉग शुरू करने के लिए कस्टम डोमेन या होस्टिंग लेनी ही पड़े आप फ्री ब्लॉगर पर भी कर सकते है जहा पर आपका एक पैसा भी खर्च नही होगा।

फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे google adsense, affiliate marketing, sponsored post, services, e-book sale, online course आदि द्वारा आप कमा सकते है और ये सब आपकी वेबसाइट पर व्यूज और रैंक पर निर्भर करता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment