जानिए Blogging Kya Hai? 2024 में ब्लॉगिंग से लाखो पैसे कैसे कमाए?पूरी जानकारी हिंदी में।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग आदि।अगर आप पढ़ने और लिखने के शौकीन है तो आपके लिए blogging से बेहतर और कुछ नही जहा पर आप लिख कर अपनी बातो को साझा कर सकते है साथ ही लाखो में Earning कर सकते है।

अगर आप नही जानते की Blogging kya hai? या blogging meaning in hindi, Blogs क्या है? Blogging शुरू कैसे करे?  ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? ये सब आप आज की इस पोस्ट में  जानेंगे। 

ये post आपके लिए बहुत ही Informative होने वाली है इसलिए अंत तक ज़रूर पढ़े क्योंकि यही पर आपको आपके सारे सवालो के जवाब मिलेंगे और आप ब्लॉग के माध्यम से अच्छा पैसा कमा पाएंगे। अभी हम जानेंगे की ब्लॉग क्या है?

Blogs Kya hai? (ब्लॉग क्या है)

Blog kya hai? तो इसका जवाब है ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जहा पर आप अपनी Knowledge और Information को share कर सकते। Blog एक डिजिटल डायरी की तरह है जहा पर आप अपने ज्ञान अनुभवों को लिख सकते है और इसे पूरी दुनिया पढ़ सकती है साथ ही ब्लॉग एक website है जैसे की ये जो आप पढ़ रहे है ये भी एक website है।

जब भी आप google पर कुछ भी Search करते है तो आपके सामने कई तरह की Websites links show करते है और आप उन पर click कर के जानकारी लेते है जैसे की अभी आप जो ले रहे है। आपके सभी सवालों के जवाब google के पास होते है ।

लेकिन google आपके सभी सवालों के जवाब लाता कहा से है तो इसका जवाब ये है हमारे जैसे बहुत से लोग अपनी जानकारी, knowledge पोस्ट के रूप में ब्लॉग पर शेयर करते है और google हमारे जवाबो को ऊपर लाता है और आप उन पर click कर के अपना जवाब पढ़ लेते है और हमारे पोस्ट पर लगे add के बदले google हमे पैसे देता है।

अगर आप अच्छा लिख सकते है साथ ही लोगो को सही जानकारी दे सकते है तो आप blogging की दुनिया में कदम रख सकते है और अब आप जान गए होंगे Blogs kya hai।

Blogger Kya Hai?

Blogger का मतलब है जो अपने वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट करता है और अपनी जानकारी, अनुभव को शेयर करता है यानी वो इंसान जिसके द्वारा articles लिखे जाते है जो अपनी website को चलाता है साथ ही जो अपनी वेबसाइट पर नियमित रूप से काम करता है अब आप जान गए होंगे Blogger Kya Hai?

Blog post क्या है?

अभी आप ये जो article पढ़ रहे है इसी को ब्लॉग पोस्ट कहते है जैसे facebook पर आप अपनी photos videos पोस्ट करते है वैसे ही एक blogger अपने blog पर जानकारी, knowledge एक article रूप में पोस्ट करता है इसे ही blog post कहते है।

Blogging Meaning in hindi

Blogging का मतलब है ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर नियमित रूप से अपने articles को update करता रहता है साथ ही नए information content पोस्ट करता है, वेबसाइट की डिज़ाइन, SEO, Linking, sharing इन सभी बातो को समय समय पर चेक करना साथ ही इनमे सुधार करता रहता है और ये सभी Regular basis पर होता रहता है इसे ही blogging कहते है। अब आप जान गए होंगे की blogging kya hai in hindi.

Blogging कितने तरह की होती है?

ब्लॉगिंग 3 तरह की होती है जिन्हें नीचे अच्छे से Explain किया गया है तो चलिए जानते है ब्लॉगिंग के तीन प्रकार के बारे में।

Blogging kya hai
ब्लॉगिंग के प्रकार

Personal और Hobby Blogging 

इस तरह के ब्लॉगिंग में लोग अपने अनुभवों को शेयर करते है या अपनी हॉबी के रूप में ब्लॉगिंग करते है इस तरह के ब्लॉग में पैसे कमाने की इच्छा ना के बराबर होती है। लोग सिर्फ अपने शौकिया तौर पर blogging करते है उनका कोई भी मकसद या plan नही होता क्योंकि ऐसे लोग पैसे कमाने के लिए blogging नही करते है।

Event Blogging

  1. Event blogging में किसी खास दिन पर जैसे कोई त्योहार छुट्टी के उपर या calendar साथ ही किसी खास घटना पर ब्लॉगिंग करते है।
  2. इसमें कम content डाला जाता है।
  3. इसमें आपके पास अच्छे खासे followers होने चाहिए अपनी पोस्ट को वायरल करने के लिए।
  4. इस तरह के ब्लॉग में आपके पास अच्छी knowledge होनी बहुत ज़रूरी है।
  5. आपको हर समय content डालना नही पड़ता।
  6. इस तरह के ब्लॉग में आपको लोगो तक अपने content को पहुंचाना पड़ता है साथ ही त्योहार के समय पर ही आपके content पर ज्यादा लोग आते है।
  7. इस में आप कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
  8. इवेंट ब्लॉगिंग के लिए उदाहरण जैसे होली, दिवाली, आईपीएल, फीफा वर्ल्ड कप, न्यू ईयर इत्यादि।

Professional Blogging

Professional blogging में लोग खास कर पैसे के लिए आते है इसमें लोगो के पास एक strategy, plan, motive रहता है और नियमित रूप से अपनी वेबसाइट पर content publish करते रहते है साथ ही article अच्छे से rank करे उसके लिए SEO करते है। इसमें लोगो को सही और अच्छी इंफॉर्मेशन देते है ताकि लोग उनके वेबसाइट पर बार बार आए।

अगर आप भी एक professional blogging करना चाहते है तो आप भी कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको कई बातो का पता होना बहुत ज़रूरी है जो की आप आगे जानेंगे।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके ( ways to earn money from blogging
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2024

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored post
  • Online courses
  • E-book sell
  • Link Place

इतने सारे तरीको से आप पैसे कमा सकते है अब इन सभी तरीको को एक एक कर के समझते है आखिर इन तरीको से earning कैसे होगी(blogging se paise kaise kamaye), तो चलिए जानते है।

Google Adsense

आप जिन भी वेबसाइट पर click करते है तो आप देखते होंगे उनमें adds होती है जैसे नीचे, उपर side में और इन्ही adds को ब्लॉगर अपनी articles पर लगाते है और जितने लोग उस पोस्ट पर आते है और उन आए हुए विजीटर्स में से जो भी उस add पर क्लिक करता है उतने पैसे ब्लॉगर बनाते है क्योंकि ये adds google के होते है और google उन add के पैसे कुछ अपने पास रखता है और बाकी ब्लॉगर को दे देता है।

लेकिन इन add को लगाने के लिए आपको google से Approval लेना होता है बिना approval के आप add नही लगा सकते। आप google से कैसे add के लिए approval ले सकते है वो आप आगे जानेंगे।

Affiliate Marketing

अगर आप नही जानते की  Affiliate Marketing kya hai? तो इसे एक उदारहरण की मदद से समझते है- जैसे एक product A है अगर आप product A को promote करते है किसी Url Link के माध्यम से और अगर कोई आपके इस लिंक से product A खरीदता है तो आपको उसका कुछ % commision मिलता है। जैसे किसी बीमा एजेंट को मिलता है।

इसमें आप Amazon affiliate से पैसे बना सकते है जितने लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे जो भी user उस लिंक से खरीदेगा उसका commision आपको मिलेगा, इसमें आप google adsense से भी ज्यादा कमा सकते है अब आप जान गए होंगे की Affiliate Marketing क्या होता है।

Sponsored post

Sponsored post यानी की जिन भी टॉपिक्स के ऊपर आप Articles लिखते है जैसे अगर आप phones के review देने वाले आर्टिकल्स लिखते है या phones के Features के बारे में बताते है यदि आपका article google search रिजल्ट के top पर show होता है जेसे नo.1 या 2 पर और उस Article पर अच्छे खासे Audience आती है साथ ही आपकी वेबसाइट का DA, PA  ज्यादा है अगर कोई company अपने फोन का review करवाना चाहती है तो वो आपको contect करेगी और उस फोन का review करने के लिए आपको पैसे देगी।

आपके blog post के उपर निर्भर करता है की उस पर कितनी audience आ रही है और वेबसाइट का DA, PA कितना है। आप उस company से उस एक पोस्ट का $100 या $500भी ले सकते है या फिर उससे ज्यादा भी और वो आपको देंगे भी। अब आप समझ गए होंगे की sponsored post से आप कैसे पैसे बना सकते है।

Online Courses

Online Courses से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपका अपना कोई Online Course है तो आप अपने website के ज़रिए अपने course को Sell कर सकते है या अगर आपने किसी course के affiliate programme को join करा है तो आप उनके course को sell कर सकते है अगर उन courses से लोगो का फायेदा हो रहा है तो जो भी आपकी लिंक से खरीदेगा तो उसका Commision आपको मिलेगा। अब आप जान गए होंगे की online course से आप कैसे पैसे बना सकते है।

E-book sell

आज कल लोग बोहोत ही डिजिटल होते जा रहे है अब लोग hard copy से ज्यादा soft copy पढ़ना  पसंद करते है यानी e-book पढ़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है अगर आपने कोई E-book लिखी है तो आप अपनी website के ज़रिए उस E-book को promote कर सकते है और ये काम बहुत कम लोग कर रहे है, आप भी अपनी e-book sell कर सकते है और अच्छा पैसा बना सकते है।

Link Place

अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छी खासी Traffic आती है यानी आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते है साथ ही वेबसाइट का DA, PA ज्यादा है, जो भी नए Blogger है वो अपनी post को रैंक करवाने या audience लाने के लिए आपके वेबसाइट पर अपने article का लिंक paste करने के लिए आपको पैसे देगी 1 Article link के लिए $100 या $500 भी आप Charge कर सकते है। अब आप जान गए होंगे की लिंक place से आप कैसे पैसे कमा सकते है इसे दूसरे शब्दो में  backlinks कहते है।

इतने सारे तरीके है जिनसे आप ब्लॉगिंग के माध्यम से महीने के लाखो पैसे कमा सकते है लेकिन अब बात ये आती है की खुद की वेबसाइट कैसे बनाए या ब्लॉग कैसे बनाए (blog kaise bnaye)?, blog kaise kare? आप अपनी खुद की website या ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकते है बस आपको नीचे के इन Steps को follow करना है।

Step1 – Niche Selection

अगर आप नही जानते की niche selection आखिर क्या है तो इसका जवाब भी आपको मिलेगा, niche selection का मतलब है आपको कोई एक category चुननी होगी जैसे technology, health, beauty, fashion, cooking, finance, मान लीजिए की आपका Interest Technology में है तो आप अपने ब्लॉग पर केवल technology से related ही articles लिखेंगे।

जिससे आपका experience और knowledge दोनो बढ़ेगा। आप अपने experience या interest के अनुसार अपनी niche को चुन सकते है। ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको कोई एक Category या Niche select कर लेना है।

Blogging kya hai? ब्लॉगिंग क्या है domain name
वेबसाइट का नाम

Step2 – Domain name

Domain name kya hai? Domain name का मतलब है आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम जिससे लोग search कर के आपकी website या ब्लॉग पर आयेंगे। अपने ब्लॉग का नाम रखते समय ध्यान रहे कि अपकी वेबसाइट का नाम याद रखने में आसानी हो और आपके niche से related हो ताकि लोगो को जानने में और याद रखने में आसानी रहे। जैसें इस वेबसाइट का नाम है www.techdigitalspace.com। Domain name आपको खरीदना होगा, अब आप जान गए होंगे की domain name kya hota hai.

Step 3 – Web Hosting

आप ज़रूर सोच रहे होंगे की Web hosting क्या है?(what is web host) Web होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो आपकी वेबसाइट को internet की दुनिया में जगह देती है जहा पर दुनिया के सभी लोग आपकी वेबसाइट को 24/7 देख सकते है।

इसके बिना आप अपने articles या website को लोगो तक नही पहुंचा सकते। आपको अपनी website को web hosting server से connect करना होता है साथ ही किसी विशेष computer या सर्वर पर आपकी वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर रहता है और इसके लिए आपको उन web hosting कंपनी को पैसे देने होते है।

लोग उन्हें किसी भी समय access कर सकते है और इन सब के लिए उन company जो web hosting की सुविधा प्रदान करती है आपको उन्हें पैसे देने होते है और Web Hosting आपके फोन के memory की तरह होती है जहा पर आपका सारा data सेव रहता है जैसे आपका article, images, videos, files अब आप जान गए होंगे की Web Hosting Kya Hai?

WordPress kya hota hai blogging me
WordPress

Step 4 – WordPress 

WordPress क्या है? जहा पर आप अपनी वेबसाइट को design करते है या ब्लॉग बनाते है साथ ही आप अपनी website को अच्छे से customize कर सकते है अगर आपको coding नही भी आती है तो भी wordpress पर आप आसानी से अपनी वेबसाइट की theme को install कर सकते है और अपने articles लिख कर publish, changes कर सकते है  साथ ही आप wordpress mobile से भी चला सकते है।

अब बात आती है की अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से लाखो पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक अच्छा ब्लॉगर बनना होगा और एक बात अगर आप सोच रहे है की आपने आज वेबसाइट बनाई articles पोस्ट किए और पहले दिन से ही पैसे आने लग जायेंगे तो ये गलत है।

इसमें आपको मेहनत के साथ धैर्य रखना होगा और अपने काम को अच्छे से करना होगा जिससे आपकी वेबसाइट रैंक करने लगेगी और आप भी अच्छा पैसा कमा पाएंगे लेकिन उससे पहले आपको एक अच्छा blogger बनना होगा इसके लिए आपका आर्टिकल सबसे अच्छा होना चाहिए तो चलिए जानते है की आप एक अच्छा blogger कैसे बन सकते है?

Unique Article

आपका article unique होना चाहिए मतलब आपका article copy paste नही होना चाहिए। आप ideas या inspiration ले सकते है दूसरो के articles से और आप अपने competitor के articles पढ़ सकते है और जान सकते है की उन्होंने अपने articles कैसे लिखे है। आपको अपने articles को अपने तरीके से और अपने शब्दो में लिखना होगा।

Informational Article

आप अपने article में जो भी लिखेंगे उस पर आपकी पूरी पकड़ होनी चाहिए मतलब आपको उस टॉपिक पर पूरा knowledge होना चाहिए। आप अलग अलग sources से information इक्ट्ठा कर के अपने articles को अच्छे से लिख सकते है इससे जो भी users आएंगे उन्हें आपके articles से पूरी जानकारी मिलेगी। वो users आपकी वेबसाइट पर बार बार आयेंगे। तो आपको अपने users को सोचकर article लिखना है।

Blog post update

आपको अपनी website पर पूरी तरह एक्टिव रहना होगा मतलब आपको अपनी website को चेक करते रहना होगा की आपकी साइट पर कोई गड़बड़ी तो नही है और सबसे ज़रूरी बात आपको अपने सभी articles को हमेशा update रखना होगा इससे आपका article हमेशा नया बना रहेगा और google हमेशा नई जानकारी को आगे बढ़ाता है इसलिए आपको अपने articles को नया रखने के साथ ही अपनी वेबसाइट को बेहतर करना है।

अगर आपने इन उपर के points को फॉलो किया तो आपका ब्लॉग ज़रूर रैंक करेगा और आप लाखो में earning करेंगे।

Free में ब्लॉग कैसे बनाए?

अगर आपके पास blog शुरू करने के लिए पैसे नही है या आप देखना चाहते है की आपको article लिखने में interest है या नही तो आप फ्री में भी ब्लॉग शुरू कर सकते है अब चलिए जानते है की आप कहा पर फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते है साथ ही आप फ्री में मोबाइल से ब्लॉगिंग भी कर सकते है और ये रहे कुछ free Blogging platform

  • Blogger.com
  • Tumblr.com
  • Weekly.com
  • Medium.com

यहां पर आप free में अपनी website बना सकते है और अपने काम को शुरू कर सकते है साथ ही अपनी skill को बढ़ा सकते है

Blog बनाने के फायदे

अगर आप ब्लॉगिंग की लाइन में आते है तो इसमें आपका बहुत फायदा होने वाला है जैसे

  1. घर बैठे लाखो कमा सकते है।
  2. एक जॉब करने वाले से ज्यादा कमा सकते है
  3. आप अपने काम के खुद boss होते है इसलिए आप जब चाहे जैसे चाहे तब काम कर सकते है ।
  4. ब्लॉगिंग आप कही से भी कर सकते है। मतलब सफर के दौरान, दुनिया के किसी भी कोने से आप ब्लॉगिंग कर सकते है।
  5. कई लोग blogging को एक बिजनेस की तरह देखते है और करोड़ो में कमाते है। जैसे की बेवकूफ.com

Conclusion

आज के इस article में हमने जाना है की blogging kya hai?kaise bnaye? Blog se paise kaise kamaye?ब्लॉग क्या है?ब्लॉगर कोन है? ब्लॉग पोस्ट क्या है? Blog से पैसे कमाने के तरीके और एक अच्छा ब्लॉगर कैसे बने? ये सब हमने जाना है अब आप भी एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है आप चाहे तो Free में अपना ब्लॉग भी शुरू कर सकते है जैसा कि आपको इस पोस्ट में बताया गया है। मुझे आशा है की आपको इस पोस्ट से जानकारी मिली होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप पूछ सकते है। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते है।

FAQ

Q-1 ब्लॉग का क्या अर्थ है?

Ans: ब्लॉग का मतलब है एक ब्लॉगर अपने विचारो को और अपनी जानकारी को अपने ब्लॉग पर article के रूप में share करते है इसमें images videos भी शामिल रहते है साथ ही users जिस मकसद से question पूछते है उसका जवाब उन्हें सही से मिल जाता है।

Q-2 Blogging meaning in hindi?

Ans: ब्लॉगिंग का मतलब है जहा पर ब्लॉगर नियमित रूप से अपने articles अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते रहते है साथ ही अपनी वेबसाइट को design करते है और अपने article में SEO, Linking, करते रहते है। अपने articles को update और समय समय पर चेक करते रहते है और नई information के साथ अपने content को publish करते रहते है।

Q-3 क्या ब्लॉगिंग में Future है?

जी हां ब्लॉगिंग में एक अच्छा future है जहा से आप लाखो में पैसे कमा सकते है कई लोग website को एक business की तरह चलाते है और करोड़ो में income करते है। आप भी कर सकते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

3 thoughts on “जानिए Blogging Kya Hai? 2024 में ब्लॉगिंग से लाखो पैसे कैसे कमाए?पूरी जानकारी हिंदी में।”

Leave a Comment