Chat GPT को मात देने आ गया है Open AI का GPT-4 अपने एडवांस फीचर्स के साथ जानिए इसकी पूरी जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

OpenAI by GPT-4 : Open AI launched GPT-4 अपने ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ जिसमे कई खास और एडवांस फीचर्स आपको देखने को मिलते है।

जैसा की आप जानते ही है की chat gpt के लॉन्च होने से लेकर अब तक ये पूरी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है वैसे तो Open AI by Chat GPT को 30 November 2022 को लॉन्च किया था अपने GPT 3.5 के वर्जन में, जिसे एक रिसर्च और टेस्ट के तौर पर मार्केट में उतारा गया था साथ ही अपने जबरदस्त परफॉमेंस के कारण लोगो ने इसे बहुत पसंद भी किया और और कई लोग इससे अपने विभिन्न प्रकार के काम भी करवाते है।

कहा जा रहा था की चैट जीपीटी गूगल को भी पीछे छोड़ देगा साथ ही जॉब्स को भी खतम कर देगा। लेकिन इसके एडवांस वर्जन के आने से ऐसा संभव हो सकता है।

आए दिन चैट जीपीटी कोई न कोई अपडेट देता रहता है लेकिन इस बार चैट जीपीटी ने GPT 3.5 के एडवांस वर्जन के रूप GPT 4 को 14 मार्च 2023 को लॉन्च कर दिया हैं कहा जा रहा है की ये जीपीटी 3.5 से भी ज्यादा शक्तिशाली और क्रिएटिव है।

अब आप ये सोच सकते है की जब चैट जीपीटी का 3.5 वर्जन इतना जबरदस्त था तो GPT-4 कितना शक्तिशाली होगा साथ ही इसमें कई नए फीचर भी एड किए गए है और हो सकता है की ये पैसे वाला यानी पैड हो। खैर इसकी बात हम आगे करेंगे फिलहाल आज हम जानेंगे open ai by GPT-4 के एडवांस फीचर्स के बारे में साथ ही आपको डिटेल में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Chat GPT-4 Highlights 2023

NameChat GPT-4
Website openai.com
Launch Date14 March 2023
TypeArtificial intelligence Chatbot
Original authorOpen AI
CEOSam Altman
Chat GPT Plus20$

Open AI by GPT-4 (GPT 4) क्या है?

अगर आप नही जानते की Chat GPT क्या है तो हम आपको बताते है। चैट जीपीटी का फुल फॉर्म है चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसक्रिप्शन जिसे open ai द्वारा विकसित किया गया है और ये एक तरह का चैट बोट है जो की आपसे इंसान के रूप में बातचीत करता हैं यानी आपके सवालों का जवाब देता है वो भी आपकी भाषा मे।

Chat GPT 3.5 का नया एडवांस मॉडल gpt 4 है जिसे 14 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया है जिसमे कंपनी ने इसके कई नए फीचर्स की जानकारी दी है साथ ही Open AI ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में लिखा है की इसकी नई टेक्नोलॉजी मल्टीमॉडल है।

जिसमे ये सिर्फ टेक्स्ट ही नही बल्कि इमेजेस वीडियो से भी कंटेंट जेनरेट कर सकता है साथ ही 40% फैक्चुअल रिस्पॉन्स यानी सही जवाब दें सकता है। Open AI ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में ट्विटर पर भी जानकारी दी थी।

GPT-4 क्या कर सकता है?

Chat GPT-4 जो की gpt 3.5 का एडवांस वर्जन है इसकी नई टेक्नोलॉजी जो की मल्टीमीडिया है इसे ऐसे ही मल्टीमीडिया नही कहा गया है ये गाने लिखने के साथ कंपोज भी कर सकता है साथ ही स्क्रीनप्ले तक लिख सकता है ये बहुत ही आसानी से टेक्निकल राइटिंग भी कर सकता है। अगर आप इसे कविता लिखने के लिए कहते है तो ये आपको कविता भी लिख कर दे सकता है।

gpt-4 एक लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल है जो की टेक्स्ट के साथ इमेजेस ऑडियो और वीडियो से भी जानकारी निकाल सकता है यानी अगर आप gpt-4 को किसी चीज का स्क्रीनशॉट या फोटो देते है तो ये उसकी पूरी जानकारी आपको निकाल कर दे देगा साथ ही आपको समझाएगा भी की ये किस चीज के बारे में है।

Chat GPT-4 जो की gpt-3 के मुकाबले 40% फैक्चुअल रिस्पॉन्स दे सकता है यानी की ये 40% सटीक जानकारी दे सकता है लेकिन आप इस पर पूरी तरह से भरोसा नही कर सकते है क्योंकि ये 100% सटीक जवाब देने में असमर्थ है।

Chat GPT-4 आपको 25,000 तक के शब्दों का कंटेंट जेनरेट करके दे सकता है। यानी की अब आप gpt 4 से ज्यादा लंबे कंटेंट लिखवा सकते है और ज्यादा लंबी बातचीत भी कर सकते है।अपनी GPT, GPT 2 और GPT 3 की गहराई से रिसर्च करके इस GPT 4 में ज्यादा डेटा और लर्निंग्स का इस्तेमाल कर इस एडवांस लैंग्वेज मॉडल को तैयार किया है।

Open AI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया की वे Chat GPT-4 को समय समय पर अपडेट और सुधार करते रहेंगे क्योंकि भविष्य में लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करेंगे।

Chat GPT 3.5 vs GPT-4 में अंतर

Chat GPT का gpt 3.5 की तुलना चैट जीपीटी के नए मॉडल से की जाए तो ये उसका बहुत ही एडवांस मॉडल है क्योंकि gpt 3.5 जो की एक रिसर्च मॉडल था जिसे टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया था साथ ही इससे मिले लोगो के फीडबैक से GPT-4 को बनाया गया है जो की एक कमर्शियल मॉडल के रूप में है।

जहा gpt 3.5 केवल 3000 शब्दो तक ही कंटेंट जेनरेट कर सकता है वही gpt 4 25000 शब्दो तक का कंटेंट जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

GPT 3.5 के मुकाबले gpt 4 जो की 40% सटीक जवाब दे सकता है यानी gpt 4 की फैक्चूअल रिस्पॉन्स की क्षमता 40% है।

GPT 4 जो की टेक्स्ट के अलावा इमेजेस विडियोज और ऑडियो से भी कंटेंट जेनरेट करने की क्षमता रखता है वही gpt 3.5 केवल टेक्स्ट से ही कंटेंट जेनरेट कर सकता है।

GPT 4 जो की डॉक्यूमेंट्स के ड्राफ्ट भी बना सकता है साथ ही ये एक लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल है वही दूसरी तरफ gpt 3.5 ऐसा नही है। Chat GPT 3 के मुकाबले GPT 4 ज्यादा एडवांस और ज्यादा क्रिएटिव भी है।

अगर आप Chat GPT के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो Chat GPT क्या है पोस्ट पढ़ सकते है जिसमे मैने आपको डिटेल में बताया है की आप chat gpt से पैसे कैसे कमा सकते है और भी बहुत कुछ आप जानेंगे।

क्या GPT- 4 paid है?(Is GPT-4 paid)

Open AI by Chat GPT आपके लिए दो प्लान लेकर आया है एक फ्री वाला है और दूसरा Chat GPT Plus है। फ्री वाला जो की GPT 3.5 के उपर आधारित है जिसका इस्तेमाल आप निशुल्क कर सकते है लेकिन chat GPT Plus जो की GPT 4 पर आधारित है जिसका महीने का सब्सक्रिप्शन 20$ है साथ ही इसमें आप gpt 4 के एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

क्या Chat GPT Plus भारत में उपलब्ध है?(Is chat GPT Plus available in India)

Open AI

जी हा, Open AI ने अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट से 17 मार्च 2023 को जानकारी दी है जिसमे बताया गया की अब आप Chat GPT Plus का सब्सक्रिप्शन ले सकते है साथ ही नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे gpt 4 शामिल है।

सारांश (Conclusion)

आज हमने open AI by Chat GPT के एडवांस वर्जन gpt 4 के बारे में जाना है अब आप भी gpt 4 का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही इसके gpt plus का सब्सक्रिप्शन भी खरीद सकते है।

मुझे आशा है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल या मेरे लिए कोई सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमारे साथ जरूर शेयर करे साथ ही अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे और ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े।

धन्यवाद

हरे कृष्णा।

FAQS

GPT-4 क्या कर सकता है?

GPT-4 आपके सोच से भी अधिक कर सकता है जैसे gpt-4 सिर्फ टेक्स्ट से ही नहीं बल्कि एक इमेज से भी कंटेंट जेनरेट कर सकता है साथ ही 25,000 शब्दो का आर्टिकल लिख सकता है आपके लिए गाने कविता भी लिख सकता है और भी बहुत कुछ कर सकता है आप लेख पढ़ सकते है।



मुझे जीपीटी 4 कहां मिल सकता है?

chat gpt 4 जो की एपीआई के द्वारा और chat gpt plus सब्सक्राइबर्स और उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

मैं gpt4 कैसे एक्सेस कर सकता हूं?

GPT-4 का इस्तेमाल करने के लिए आप chat gpt plus की सदस्यता ले सकते है। जिसकी कीमत 20$ प्रतिमाह है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment