Chat GPT ने गूगल को भी छोड़ा पीछे?Chat GPT और GPT -4 क्या है और काम कैसे करता है| Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Chat GPT से जुड़े सवाल, Chat GPT Kya hai in Hindi 2023 और काम कैसे करता है, (chat gpt in hindi, Open AI,founder, launch date, website, login, sign up, app, चैट gpt login)

Chat GPT जिसे आए हुए केवल दो महीने ही हुए है और आते ही इसने  इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा दिया है ऐसे में आपने भी इसका नाम तो सुना ही होगा भले ही आपने इसका इस्तेमाल न किया हो और बहुत से लोग इंटरनेट पर चैट जीपीटी क्या है सर्च कर रहे है क्योंकि हर कोई इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है और तभी आप भी यहां पर जानने आए है साथ ही जैसे ही चैट जीपीटी लॉन्च हुआ उसके कुछ दिन बाद ही इसके यूजर की संख्या में 1 million हो गई थी।

कई लोग इसके दीवाने भी हुए तो कई लोगो ने इसके खिलाफ भी कहा इसके साथ ही अभी चैट जीपीटी विवाद में भी बना हुआ है। कई विशेषज्ञों का कहना है की ये भविष्य में गूगल को भी पीछे छोड़ देगा। लेकिन “क्या सच में?” साथ ही ये इंसानी नोकरी को खत्म कर देगा?, ये अभी विवादो में भी घिरा हुआ है। आखिर क्या है विवाद? जिसके कारण इसके उपर कानूनी कार्यवायी की जा सकती है।

अगर आप नही जानते की Chat GPT क्या है, आप इसे किन तरीको से इस्तेमाल कर सकते है। क्या इससे पैसे कमाए जा सकते है साथ ही इससे जुड़े आपके मन में जितने भी सवाल है उन सभी के जवाब हम आपको विस्तार से देने की पूरी कोशिश करेंगे, तो चलिए विस्तार से जानते है।

Table of Contents

Chat GPT क्या है? (what is Chat GPT)

अगर आप नही जानते की Chat GPT क्या है? तो हम आपको बताते है चैट जीपीटी जिसका फुल फॉर्म “चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर” होता है इसका निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किया गया है जो एक तरह का चैट बोट है जैसे आप किसी से चैट करते है ठीक उसी प्रकार आप भी सवाल के रूप में इससे चैट कर सकते है जिसका जवाब आपको लिखित रूप में मिलता है साथ ही इसके CEO Sam Altman है।

ये एक ऐसा टूल है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपर काम करता है। जब आप चैट जीपीटी के उपर कुछ भी सर्च करते है तो उसका जवाब आपको सटीक तथा विस्तार से लिखित रूप में मिलता है ये अभी केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध  है साथ ही इसे हल ही में लॉन्च किया गया है कहा जा रहा है की आगे चलकर इसमें और भी भाषाओं को शामिल किया जाएगा।

चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है इसकी ऑफिशियल वेबसाइ chat.openai.com है। chat gpt को आप गूगल की तरह भी ले सकते है लेकिन ये पूरी तरह से गूगल की तरह काम नही करता है इसके बारे में हम आगे जानेंगे। Chat gpt के यूजर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है क्योंकि इसके लॉन्चिंग के 5 दिन में ही इसके यूजर्स की संख्या मिलियन में पहुंच गई थी साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स आगे चलकर इसे बिंग में शामिल करने का विचार कर रहे है।

चैट जीपीटी से आप कई तरह के काम करवा सकते है और ये चुटकियों में करके भी दे देता है जैसे किसी भी तरह का एप्लीकेशन, कहानी, निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, प्रोडक्ट रिव्यू, होमवर्क आदि आप लिखवा सकते है साथ ही अभी ये निशुल्क है आगे चलकर ये पैसे वाला भी हो सकता है।

कई शोधकर्ताओं ने इसके उपर टीका टिप्पणी भी की है कुछ ने सकर्तमक कहा तो कुछ ने नकारात्मक कहा वो हम आगे जानेंगे।

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म ( Full form of Chat GPT )

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre trained Transformer” है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। जैसा की हमने पहले ही आपको बताया है ये एक तरह का चैट बोट है जिसके साथ आप चैट कर सकते है इसे अगर आप सर्च इंजन की तरह समझेंगे तो इसमें कोई चकित होने की बात नही है।

ये गूगल से अलग तरह से कम करता है वो इसलिए क्योंकि जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो वहा पर आपके सामने कई तरह की वेब साइटस आती है और उनमें से किसी एक के उपर क्लिक करते है अगर आप उन जवाबो से संतुष्ट नही होते तो किसी और वेब साइट पर चले जाते है।

लेकिन चैट जीपीटी के साथ ऐसा कुछ नही है क्योंकि यहां पर आपको आपके सवाल का विस्तार और सटीक सीधा जवाब मिलता है जिसके लिए आपको इधर उधर जाने की जरूरत नही पड़ती। अगर आप इसके जवाब से संतुष्ट नही होते तो आप फीडबैक भी दे सकते है जिससे की ये खुद को समय समय पर अपडेट करता रहता है अभी के समय में इसके यूजर्स की संख्या 20 मिलियंस यानी 20 लाख से भी अधिक है।

Chat GPT-4 क्या है?

Chat GPT 3.5 का नया एडवांस मॉडल GPT- 4 है जिसे 14 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया है जिसमे कंपनी ने इसके कई फीचर्स की जानकारी दी है  साथ ही Open AI ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में लिखा है की इसकी नई टेक्नोलॉजी मल्टीमॉडल है। जिसमे ये सिर्फ टेक्स्ट ही नही बल्कि इमेजेस वीडियो से भी कंटेंट जेनरेट कर सकता है साथ ही 40% फैक्चुअल रिस्पॉन्स यानी सही जवाब दें सकता है साथ ही GPT-4 25,000 शब्दो का कंटेंट लिखने की क्षमता रखता है। आप इससे जटिल और लंबा लेख लिखवा सकते है अगर आप GPT-4 के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप chat GPT-4 kya hai पोस्ट पढ़ सकते है।

OpenAI ने अपनी GPT, GPT 2 और GPT 3 की गहराई से रिसर्च करके इस GPT 4 में ज्यादा डेटा और लर्निंग्स का इस्तेमाल कर इस एडवांस लैंग्वेज मॉडल को तैयार किया है।

चैट जीपीटी का इतिहास (History of Chat GPT)

चैट जीपीटी के संस्थापक सैम अल्टमैन ने एलान मस्क के साथ 2015 में इस प्रोजेक्ट के उपर काम करना शुरू कर दिया था इसके कुछ सालो बाद  एलान मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि उस समय ये एक नॉन्प्रोफिट कंपनी थी। 

कुछ समय बाद बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस प्रोजेक्ट के उपर भारी निवेश किया साथ ही 2022 के 30 नवंबर को इसे प्रोटोटाइप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया सैम अल्टमैन के अनुसार चैट जीपीटी के यूजर्स की संख्या 20 मिलियन से भी अधिक है और इसके यूजर्स की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है।

चैट जीपीटी काम कैसे करता है ( How Chat GPT Works)

चैट जीपीटी जो की एक चैट बोट है इसे इस तरीके से ट्रेंड किया गया है की इसमें आप जो भी डेटा देखते है वो सभी डेटा सार्वजनिक जगहों से लिए जाते है जैसे की गूगल से उसके बाद जब आप कोई भी सवाल पूछते है तो उसका जवाब ये सभी जगहों से इकट्ठा किए गए डेटा को एक सही फॉर्मेट और सही लैंग्वेज में क्रिएट कर के आपके सामने प्रस्तुत कर देता है।

यहां पर आपको ये भी बताने का ऑप्शन मिलता है की आप इस जवाब से संतुष्ट है या नही, अगर आप नही का चयन करते है तो ये अपने जवाब को बार बार अपडेट करता रहता है और जब तक आप संतुष्ट नही हो जाते तब तक आप नही का चयन कर सकते है।

इस चैट जीपीटी की ट्रेनिंग 2022 के फरवरी या मार्च तक पूरी हो चुकी है इसलिए जब आप हाल ही की कोई घटना या उसके बाद की कोई जानकारी सर्च करते है तो उसका जवाब आपको नही मिलेगा और अभी ये प्रशिक्षण मोड पर है इसलिए निशुल्क है।

यह बड़े भाषा मॉडल के ओपनएआई के जीपीटी-3 परिवार के शीर्ष पर बनाया गया है।

चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)

जब विशेषज्ञों का मानना है की ये आने वाले समय में गूगल को भी टक्कर दे सकता है तो इसमें कोई खास बात तो जरूर होगी और आप भी जानना चाहेंगे तो चलिए जानते है चैट जीपीटी की विशेषताएं।

  • चैट जीपीटी से आप अपने एप्लीकेशन, निबंध, स्पीच, होमवर्क या आर्टिकल लिखवा सकते है।
  • अगर आप सोशल मीडिया या यूट्यूब पर वीडियो बनाते है तो आप इसके द्वारा कंटेंट तैयार कर सकते है।
  • चैट जीपीटी पर आप जो भी सवाल सर्च करते है उसका जवाब आपको एक सही फॉर्मेट के साथ सटीक जानकारी में मिलता है।
  • चैट जीपीटी में आपको ऑप्शन मिलता है की इस जवाब से आप संतुष्ट है या नही जिससे की आप अलग अलग जवाब प्राप्त कर सकते है क्योंकि ये अपने आपको लगातार अपडेट करता रहता है।
  • आपको इसके इस्तेमाल के लिए पैसे देने नही पड़ते क्योंकि अभी ये निशुल्क है।
  • इसमें आपके समय की भी बचत होती है।
  • चाहो तो आप चैट जीपीटी से पैसे भी कमा सकते है अगर सही से कम किया तो।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT, Login, Sing Up)

अगर आप नही जानते की चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करे और इसे loging या sign up कैसे करे तो बस आपको नीचे के कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे और आप बड़े ही आसानी से इसे यूज कर पाएंगे।

Step-1 सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर पर Chat GPT लिख कर सर्च करना है उसके बाद पहली वेब साइट chat.openai.com पर क्लिक करना है।

Step-2 वेबसाइट खुलने के बाद आपको नीचे Try Chat GPT पर क्लिक करना है।

Step-3 उसके बाद आपके सामने login और Sign up का ऑप्शन मिलेगा और अगर आप नए है तो sign up पर क्लिक करे।

Step-4 जैसे ही आप Sign up पर क्लिक करेंगे आपको gmail डालने का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भी जीमेल का इस्तेमाल करते है वो डाल देना है।

Step-5 जीमेल आईडी डाल देने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने अनुसार पासवर्ड बना ले।

Step-6 पासवर्ड डालने के बाद आपको next करना है उसके बाद आपने जिस जीमेल से साइन अप किया है उस पर वेरिफिकेशन मेल जायेगा।

Step-7 आपको अपनी जीमेल पर जा कर उस मेल को ओपन करना है  वेरिफाई बटन पर क्लिक कर देना है। वही से आप रिडिरेक्ट हो जायेंगे चैट जीपीटी के पेज पर।

Chat gpt by open ai
Chat GPT add details

Step-8 आपको अपना नाम और लास्ट नाम डालना है उसके बाद आपको next कर देना है। आपको फोन नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा आपको फोन नंबर पर एक वैलिड नंबर डालना है क्योंकि उसके उपर वेरिफिकेशन कोड आएगा।

Chat gpt kya hai
Chat gpt

Step-9 वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद अब आपका अकाउंट बन गया है आपको next पर क्लिक करते रहना है और उसके नीचे आपको टाइपिंग का ऑप्शन मिलेगा और अब आप बड़े ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।

चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of ChatGPT)

अगर आप भी चैट जीपीटी के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके फायदे के बारे में बताएंगे जिन्हे जान कर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे तो चलिए जानते हैं।

  • चैट जीपीटी पर जब आप कुछ भी सर्च करते है तो उसका जवाब आपको डायरेक्ट और विस्तार से मिलता है।
  • चैट जीपीटी गूगल की तरह काम नही करता जहा पर आपको बहुत सारे लिंक्स वेबसाइट्स शो होते है।
  • चैट जीपीटी से आप किसी भी प्रकार का काम करवा सकते है अगर आपका कोडिंग का काम है तो वो भी ये आपको कर के दे देगा।
  • चैट जीपीटी से आप किसी भी काम को बहुत आसानी से कर सकते है जिससे की आपके समय और परिश्रम की बचत होती है।
  • चैट जीपीटी को आप बता सकते है की आप उसके जवाब से संतुष्ट है या नही।
  • चैट जीपीटी को आप निशुल्क जितना चाहे उतना इस्तेमाल कर सकते है।

चैट जीपीटी के नुकसान (Disadvantages of Chat GPT)

चैट जीपीटी के जितने फायदे है उतने नुकसान भी जिन्हे आपके लिए जानना बेहद ही ज़रूरी है तो चलिए जानते है।

  • चैट जीपीटी के जवाब से आप असंतुष्ट भी हो सकते है क्योंकि कई बार इसके द्वारा दी गई जानकारी में त्रुटि पाई गई है।
  • चैट जीपीटी में आपको सीमित जानकारी ही मिलती है।
  • चैट जीपीटी की ट्रेनिंग 2022 के फरवरी या मार्च में ही खत्म हो गई थी इसलिए आपको मार्च 2022 के बाद की जानकारी नही मिलेगी।
  • चैट जीपीटी इस समय केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध हैं आगे चलकर इसमें और भी भाषाएं जुड़ सकती है।
  • चैट जीपीटी जब तक रिसर्च मोड पर है तब तक ही आप इसे निशुल्क इस्तेमाल कर सकते है जैसे ही रिसर्च पीरियड खत्म हुआ तब आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।

क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will Chat GPT kill Google?)

आज कल सभी जानना चाहते है की chat gpt kya hai, कैसे काम करता है, विशेष तौर पर क्या चैट जीपीटी गूगल जैसे विशाल सर्च इंजन को भी पिछे छोड़ देगा? “आपको क्या लगता है ऐसा हो पाएगा”। इस विषय में हमने बहुत सारे जगहों पर इसके बारे में जानने की कोशिश की जिसमे हम बहुत कुछ पता चला।

 जानकारी के आधार पर हम आपको बता दे की चैट जीपीटी वर्तमान समय में किसी भी तरह से गूगल को पीछे नहीं छोड़ सकता है क्योंकि चैट जीपीटी के पास सीमित जानकारी ही उपलब्ध है जबकि गूगल के पास कई सारी जानकारी अलग अलग रूपों में उपलब्ध है।

  1. चैट जीपीटी में आप जिस भी  प्रश्न का जवाब चाहते है उसका जवाब बिलकुल सही हो ऐसा ज़रूरी नही है लेकिन गूगल आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अनुसार यूजर की मंशा के आधार पर आपको अलग अलग भाषाओं में जवाब देता है।
  2. चैट जीपीटी को अपने डेटा के लिए सार्वजनिक जानकारी पर निर्भर रहना पड़ता है जैसे की गूगल पर। लेकिन गूगल को किसी पर निर्भर नही रहना पड़ता है।
  3. चैट जीपीटी केवल टेक्स्ट फॉर्मेट में ही जवाब देता है लेकिन गूगल में आपको अलग अलग रूपों में जैसे वीडियो, इमेज न्यूज, गिफ्स आदि फॉर्मेट में कंटेंट मिलता है।
  4. चैट जीपीटी में आपको किसी सवाल के जवाब सीमित तौर पर मिलता है लेकिन गूगल में आपको एक ही प्रश्न के ढेर सारे विकल्प मिलते है।
  5. चैट जीपीटी आगे चल कर पैसे वाले में बदल जाएगा जहा पर आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे लेकिन गूगल हमेशा फ्री रहेगा।

उपर आपने जितने भी पॉइंट्स पढ़े है अगर चैट जीपीटी खुद में सुधार करता है साथ ही अपनी टेक्नोलॉजी को ओर भी ज्यादा एडवांस करता है तो भविष्य में ये गूगल को भी पीछे छोड़ सकता है लेकिन वर्तमान में ऐसा होना मुश्किल है।

क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी (Will Chat GPT Kill Human Jobs?)

जैसा की हम सभी जानते ही है की टेक्नोलॉजी के आने के कारण कितने सारे लोगो को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ता रहा है अब इतना सब जानते हुए जब चैट जीपीटी जैसी नई टेक्नोलॉजी का आना ऐसे में लोगो का चिंतित होना बन सकता है की कही इसके कारण उनकी नोकरी न चली जाए।

  1. अगर आप इसके बारे में गहराई से रिसर्च करते है तो आप पाएंगे कि इससे किसी भी इंसान की नोकरी खतरे में नही आती है क्योंकि चैट जीपीटी  द्वारा दिए गए जवाब 100% सही नही होते है। 
  2. चैट जीपीटी को जिस तरह से डेवलप किया जा रहा है साथ ही अगर chat gpt by openai पर लगातार और भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर काम किया जाए तो यह आपकी नौकरी खतम कर सकता है।
  3. अगर आप इंटरनेट, टेक्नोलॉजी में काम करते है तो हो सकता है की इसके कारण आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाए।जैसे कंटेंट राइटिंग, कोचिंग, कस्टमर केयर आदि ।

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Chat GPT in Hindi)

जब से चैट जीपीटी लॉन्च हुआ है तब से लोगो के मन में कई प्रकार के सवाल है जिसे गूगल पर सर्च किया जा रहा है जैसे chat gpt kya hai, काम कैसे करता है, चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए आदि। लेकिन जहा तक हमारी जानकारी है Chat GPT by Open AI द्वारा ऐसा अभी दावा या जानकारी नही दी गई है की आप चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते है लेकिन आप चिंता न करे हम आपके लिए कुछ बेहतरीन तरीके लाए है जिनसे  आप चैट जीपीटी से पैसे कमा पाएंगे और एक बात चैट जीपीटी अभी केवल अंग्रेजी भाषा में ही काम करता है इसलिए आप गूगल ट्रांसलेटर की मदद ले सकते है किसी भी भाषा में बदलने के लिए। तो चलिए जानते है।

Youtube Script

चैट जीपीटी से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखवा सकते है या कोई प्रोडक्ट सर्विस बेचना चाहते है तो उसकी भी स्क्रिप्ट लिखवा सकते है जिससे की आपका काम आसान हो जायेगा और जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाए तब आप यूट्यूब से ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

Content writing

अगर आप दूसरो के लिए आर्टिकल लिखते है तो चैट जीपीटी की मदद से आप अलग अलग विषयों पर आर्टिकल लिख कर उन्हे दे सकते है और इसके बदले आप उस क्लाइंट से पैसे चार्ज कर सकते है।

Homework

कई ऐसी वेबसाइट्स होती है जहा पर स्टूडेंट्स को होमवर्क प्रोवाइड की जाती है जो बच्चे अपना होमवर्क नही करना चाहते है वो यहां से करते है और उन्ही वेबसाइट्स में से एक है studypool.com जहा पर आपको अपना ट्यूटर अकाउंट बनाना होगा और जो भी प्रश्न होंगे उन्हें चैट जीपीटी में लिखना होगा और उससे प्राप्त जवाब को उस वेबसाइट पर सबमिट करना होगा उसके बदले आप पेमेंट ले सकते है हर प्रश्न के हिसाब से उनकी कीमत होती है।

Business Name Suggests 

 चैट जीपीटी से आप बिजनेस नेम सजेस्ट कर सकते है जैसा की आप जानते ही है जब भी कोई किसी नई कंपनी की शुरुआत करता है तो उसके लिए सबसे पहले कंपनी का नाम सोचना पड़ता है ऐसे ही एक वेबसाइट है जहा से लोग बिजनेस नेम आइडिया लेते है जैसे की Namingforce.com और इसी वेबसाइट पर लोग अपने बिजनेस नेम आइडिया शेयर करते है और उसके बदले पैसे मिलते है।

 आप भी चैट जीपीटी के उपर बिजनेस नेम आइडिया सर्च कर सकते है और एक बेहतरीन नाम ढूंढ के उस वेबसाइट पर सबमिट कर सकते है साथ ही इस वेबसाइट पर समय समय पर प्रतियोगिताएं होती रहती है अगर आपका बिजनेस नेम आइडिया सलेक्ट हो जाता है तो उसके बदले आपको 300$ मिलते है। तो इस काम के लिए चैट जीपीटी को आप इस्तेमाल कर सकते है।

Blogging

चैट जीपीटी के मदद से आप ब्लॉगिंग से भी पैसा कमा सकते है अगर आप नही जानते की ब्लॉगिंग क्या है तो आप इसकी संपूर्ण जानकारी ले सकते है। ब्लॉगिंग में आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी है आप चाहे फ्री ब्लॉगर पर या पैसे वाले वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते है बस आपको अपनी वेबसाइट पर कंटेंट पोस्ट करते रहना है।

इसके लिए आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते कंटेंट ढूंढने और लिखने के लिए जैसे आप जिस भी टॉपिक पर कंटेंट पोस्ट करना चाहते है बस वो चैट जीपीटी पर लिख दीजिए और वो कंटेंट तैयार कर के आपको दे देगा। आप उसे थोड़ा बदल कर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते है जब विजीटर्स बढ़ने लग जाए तब आप एडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते है।

चैट जीपीटी से कितना पैसा कमा सकते है ?

चैट जीपीटी से आप कितना पैसा कमा सकते है इसका अनुमान लगाना थोड़ा कठिन है क्योंकि ये अभी अभी लॉन्च हुआ है साथ ही इसमें अभी और भी सुधार की जरूरत है।लेकिन हां अगर आप उपर के बताए गए तरीके से काम करना चाहते है तो आप इससे रोज के दिन के 200रुपए तक आराम से कमा ही सकते है और इससे कही ज्यादा भी आप कमा सकते है अगर फ्रीलांसिंग जैसी सर्विस देते है जैसे आर्टिकल लिखना, रिज्यूम, एप्लीकेशन, ट्रांसक्रिप्शन आदि जिसमे आप अलग अलग क्लाइंट से अलग अलग पैसे चार्ज कर सकते है जिसमे आप ज्यादा इनकम कर सकते है।

क्या चैट जीपीटी प्रतिबंधित हो रहा है ( is chat gpt getting banned )

OpenAI द्वारा विकसित चैट जीपीटी जिस पर कई देशों के यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही दंड में विश्वविद्यालय परिसरों से निष्कासन शामिल है। चैट जीपीटी पर बैन लगाने वाला भारत का पहला यूनिवर्सिटी बैंगलोर का RV यूनिवर्सिटी है साथ ही अन्य देशी के न्यूयॉर्क शिक्षा विभाग, सिएटल पब्लिक स्कूल, ए प्रीमियर फ्रांसिसी स्कूल और साइंस पो यूनिवर्सिटी आदि शामिल है।

विश्वविद्यालय द्वारा चैट जीपीटी पर प्रतिबंध लगाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण बताया जा रहा है, यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए असाइनमेंट को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स चैट जीपीटी की मदद ले रहे है जिसके कारण स्टूडेंट्स बिना मेहनत किए आसानी से अपना काम पूरा कर लेते है और उनकी पढ़ाई पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही चैट  जीपीटी पर प्रतिबंध लगाने के बाद अगर कोई स्टूडेंट चैट जीपीटी की मदद लेता हुआ मिलता है तो उस पर कार्यवाही की जा सकती है साथ ही निष्कासित भी।

एक बात और चैट जीपीटी पर केवल विश्विद्यालयों द्वारा ही प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए आम लोग इसका इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकते है।

चैट जीपीटी पर हिंदू धर्म का अपमान करने का लगा आरोप

हाल ही में जाने माने न्यूज चैनल से जानकारी मिली है की चैट जीपीटी धार्मिक विवादो से घिरा हुआ है ये हिंदू धर्म का अपमान करता है कहा जा रहा है की चैट जीपीटी की इस तरह से प्रोग्रामिंग की गई है जिसमे यह हिंदू देवी देवता को अपमानित करता है आखिर कैसे तो चलिए जानते है।

DNA की रिपोर्ट के अनुसार जब चैट जीपीटी से हिंदी धर्म से संबंधित सवाल पूछे जाते है तो यह अपमान जनक जवाब देता है ये चैट बोट केवल हिंदू धर्म पर ही नही हिंदू देवी देवताओं और ग्रंथो पर मजाक भी करता है। अगर आपको ऐसा लगता है की ये सभी धर्मो के उपर मजाक करता है तो ऐसा नही है जब इससे अन्य धर्म जैसे इस्लाम और ईसाइयत पर मजाक को लेकर पूछते है तब चैट जीपीटी माफी मांगते हुए कहता है की यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

इसकी इस तरह से प्रोग्रामिंग की गई है की ये हिंदू धर्म पर मजाक करने की अनुमति देता है लेकिन अन्य धर्म पर नही।कहा जा रहा है की चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी पर एक्शन लिया जा सकता है साथ ही चैट जीपीटी पर प्रतिबंध भी लगाए जा सकते है।

सारांश

आज हमने आपको चैट जीपीटी की विस्तृत जानकारी प्रदान की है जैसे चैट जीपीटी क्या है chat gpt kya hai hindi, कैसे काम करता है, चैट जीपीटी के फायदे और नुकसान, चैट जीपीटी की login और sign अप कैसे करे। क्या चैट जीपीटी गूगल को पिछे छोड़ देगा, चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए, chat gpt by open ai चैट जीपीटी का हिंदू धर्म का अपमान का लगा आरोप आदि सवालों के विस्तार से जवाब देने की पूरी कोशिश की है मुझे आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या हमारे लिए सुझाव तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमारे साथ ज़रूर शेयर करिए।

ऐसे ही जानकारीपूर्ण और दिलचस्प पोस्ट के लिए आप हमसे विभिन्न जगहों पर जुड़ सकते है साथ ही इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे।

धन्यवाद

हरे कृष्णा

अन्य भी पढ़े –

FAQs

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

Chat Generative Pre- Trained Transformer

चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

chat.openai.com

चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?

30 November 2022

चैट जीपीटी किस भाषा में लॉन्च हुआ?

English

क्या चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहिए है?

जी हां आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ये सही जवाब दे ऐसा ज़रूरी नही है इसलिए आप चैट जीपीटी से आईडी ले सकते है और अपना काम पूरा कर सकते है।

चैट जीपीटी के फाउंडर कोन है?

चैट जीपीटी के संस्थापक सैम अल्टमैन है।

क्या चैट जीपीटी विद्यालय में प्रतिबंध है?

Openai द्वारा विकसित चैट जीपीटी जिसे कई देशों के विश्वविद्यालय और स्कूल द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जैसे यूएस, फ्रांस और भारत में क्योंकि बच्चे एआई टूल द्वार अपना होमवर्क करते है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment