2025 में Gmail का Password कैसे Change और Reset करे?| Gmail New Password कैसे बनाए?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड क्यों चेंज करना चाहिए साथ ही आज हम आपको बताएंगे की mobile se gmail ka password Kaise Change kare? आज के समय में जीमेल अकाउंट कितना ज़रूरी हो गया है इसके साथ ही आपको कई सारी महत्वपूर्ण जगहों पर अपना जीमेल अकाउंट देना पड़ता है चाहे वो बैंक हो या किसी ऐप को इंस्टॉल करना हो या साइन इन के लिए।

यहां तक की आप में से ज्यादातर लोग अपनी निजी डॉक्यूमेंट्स या जानकारी भी सुरक्षा के मकसद से गूगल ड्राइव पर सेव करते है जिसके लिए आपके gmail I’d password  का सुरक्षित होना बहुत ज़रूरी है।

अगर आप किसी और डिवाइस पर अपनी जीमेल आईडी से लोग इन करते है और आप लोग आउट करना भूल जाते है तो कोई भी आपके जीमेल अकाउंट को हैक कर सकता है इसलिए उस समय भी आपको जीमेल का पासवर्ड चेंज करना बहुत ज़रूरी हो जाता है अगर आप नही जानते की mobile se gmail ka password Kaise Change kare ( how to change gmail password in mobile) वो आप आगे जानेंगे।

मोबाइल से जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है? (how to change gmail password in mobile)

आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहना चाहिए इससे आपकी ईमेल आईडी के हैक होने का खतरा कम हो जाता है या फिर अगर आप gmail password भूल गए है और नही जानते की mobile se gmail ka password Kaise Change kare? या gmail password reset kaise kare? वैसे तो gmail account ka password change karna  बहुत ही आसान होता है इसलिए आज हम आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बताएंगे जिन्हे आपको फॉलो करना है और आप अपने gmail password को आसानी से चेंज कर पाएंगे। तो चलिए जानते है उन स्टेप्स को।

Step 1 :- Go To Google

  • Google पर जाने के बाद उपर दाएं कोने पर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • प्रोफाइल के साथ वाले निशान पर क्लिक करे और जिस भी जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना है उस चुने।
  • Manage your google account पर क्लिक करे।

Step 2 :-  Go To Google Account Page

  • Get Started पर क्लिक करने के बाद गूगल अकाउंट के पेज पर आ जायेंगे
  • जहां पर होम लिखा है उसे बाई ओर स्लाइड करने के बाद security पर क्लिक करे।
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद पासवर्ड पर क्लिक करे।

Step 3 :- Enter Your Password 

  • पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फोन के लॉक को अनलॉक करना है और countinue पर क्लिक करे।
  • अगर आप पुराना पासवर्ड जानते है तो आपको पुराना पासवर्ड डाल देना है अगर नही तो Forgot password पर क्लिक करे।
  • पुराना पासवर्ड डाल देने के बाद आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे जहा पर नया पासवर्ड डालना है।

Step 4 :- जीमेल का पासवर्ड कैसे बनाए (how to make gmail password)

  • आपका पासवर्ड यूनिक होना चाहिए।
  • पासवर्ड में 8 कैरेक्टर्स होने चाहिए।
  • पासवर्ड बनाते समय आपको लेटर, डिजिट और विशेष सिंबल की मदद लेनी चाहिए जैसे abcd12@#
  • इस तरह से आपका यूनिक पासवर्ड बन कर तैयार हो जाएगा।
  • आपको दो बार पासवर्ड डालना होगा उसके बाद change password पर क्लिक करे।
  • अब आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
  • जिन्होंने forgot password पर क्लिक किया है वो भी जान ले आपको क्या करना होगा।

Step 5 :- Forgot Password

  • Forgot password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फोन के पासवर्ड का ऑप्शन आएगा।
  • अपने फोन का पासवर्ड डाल देने के बाद आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा।
  • आपको स्टेप 4 को फॉलो करे। अब आपका जीमेल का पासवर्ड चेंज हो जायेगा।

अगर अब भी आपके मन में कोई भी शंका है तो आप स्क्रीनशॉर्ट के माध्यम से भी समझ सकते है एक बात का ध्यान रहे आपका पासवर्ड बहुत ही स्ट्रॉन्ग होना चाहिए जैसा की आप जानते ही है अगर कोई आपके पासवर्ड को हैक कर लेता है तो उसके पास आपका सारा डेटा चला जायेगा इसलिए आप अपने पासवर्ड को समय समय पर ज़रूर बदलते रहे।

सारांश

आज हमने जाना है मोबाइल से जीमेल पासवर्ड कैसे चेंज करे, mobile se gmail ka password Kaise Change kare? (how to change gmail password in mobile) और पासवर्ड कैसे बनाए? मुझे आशा है की इस जानकारी से आपको जरूर मदद मिली होगी अगर आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ विभिन्न जगहों पर जुड़ सकते है।

अन्य भी पढ़ें

धन्यवाद

हरे कृष्णा

FAQs

जीमेल का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करे?

आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता नही कर सकते लेकिन आप बहुत आसानी से बदल ज़रूर सकते है। इसके लिए आप पोस्ट ज़रूर पढ़े।

पासवर्ड कितने अंक का होता है?

पासवर्ड कम से कम 6 से 10 अंक का ज़रूर होना चाहिए क्योंकि जीमेल में 8 अंक और फेसबुक जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर 6 या 10 अंक का मांगते है साथ ही आपके पासवर्ड में शब्द, डिजिट, विशेष सिंबल्स का इस्तेमाल जरूर होना चाहिए।

क्या हम जीमेल यूजरनेम बदल सकते है?

अगर आप जीमेल से लिंक नाम को बदलना चाहते है तो आप आसानी से बदल सकते है लेकिन यूजरनेम जिससे आपकी जीमेल आईडी बनी है जैसे abc@gmail.com में abc को आप बदल नही सकते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment