Oneplus 11 5g Phone Launch : 5000mAh बैटरी और 50MP के साथ| पूरी जानकारी हिंदी में।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

OnePlus 11 5G phone ड्यूल सिम नैनो Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 इंटरफेस पर चलता है। फोन में 6.7-inch Quad-HD+ 10-bit LTPO 3.0 AMOLED स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1,440×3,216 pixels का है 5000mAh battery के साथ 100W का सुपरफास्ट चार्जर।

Oneplus जैसी बड़ी कंपनी ने 7th फरवरी को भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है साथ ही हम आपको बता दे की Oneplus ने इस सीरीज में 2 वेरिएंट लॉन्च किए है पहला वेरिएंट 8GB+128GB और दूसरा वेरिएंट 16GB+256GB है। दोनो ही वेरिएंट में केवल रैम और इंटरनल स्टोरेज को छोड़ कर बाकी सारे फीचर्स एक जैसे है जिसके कारण इनकी कीमत में भी अंतर है।

अगर आप नही जानते तो हम आपको बता देते है Oneplus ने Oppo कंपनी के साथ गठबंधन कर लिया है जिसके कारण आपको इस फोन में ओप्पो के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। अगर आप अमेजन से Oneplus 11 5g phone लेते है तो आपको अच्छा खासा ऑफर्स भी मिलता है तो चलिए जानते है Oneplus 11 5g के खास फीचर्स के बारे में साथ ही धमाकेदार ऑफर्स के बारे में भी, इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

OnePlus 11 5G Phone Specifications हिंदी में

SpecificationsOneplus 11 5g
Launch date In India7th February 2023
CameraRear Camera- 50 MP + 32 MP (Telephoto) + 48 MP (Ultrawide)
Front camera16MP
Display6.7 inches 2K+ AMOLED LTPO
PerformanceQualcomm Snapdragon 8th Gen 2 (4nm)
Ram + Internal Storage8GB + 128GB 16GB + 256GB
Battery5000 mAh Battery
AndroidOxygenOS based on Android 13
ConnectivityWi-Fi 6, Dual Band Wi-Fi, Dual 4G VoLTE, Bluetooth 5.3, NFC
ColourInstant Green, Endless Black
Charging Capacity100W

Oneplus 11 5G Phone Review

टेबल से तो आपने जान ही लिया होगा की Oneplus 11 5G Phone में आपको क्या क्या मिलता है।Oneplus के इस नए मॉडल के फीचर्स काफी बेहतरीन है क्योंकि इस मॉडल में आपको सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है साथ ही ओप्पो और Oneplus का कॉम्बो भी देखने को मिलता है और इस फोन में कई सारी ऐसी बाते है जो इसे एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाता है।

डिजाइन

Oneplus 11 5जी फोन की डिजाइन की अगर बात करे तो इसमें आपको कैमरा डिजाइन काफी अलग देखने को मिलता है जो की इस फोन को और भी यूनिक और प्रीमियम लुक देता है। अगर फोन की हैंडफील की बात करे तो दोनो ही एक समान लगते है पिछले साल के 10प्रो मॉडल की तरह, लेकिन Oneplus 11 5g थोड़ा पतला है 10प्रो 5जी के मुकाबले इसके साथ ही 11 5जी फोन की मोटाई 8.53mm है और इसका वजन 205 ग्राम है। इसमें आपको दो कलर मिलते है टाइटन ब्लैक और एटरनल ग्रीन।

फोन के राइट साइड पावर बटन दिया गया है और ठीक उसी के उपर अलर्ट स्लाइडर है जो की एप्पल के फोन में भी मिलता है। फोन के उपर सेकेंडरी माइक्रोफोन और सेंसर दिया गया है। फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर के साथ ही ड्यूल सिम ट्रे और प्राइमरी माइक्रोफोन दिया गया है, नीचे USB टाइप सी के साथ स्पीकर ग्रिल्स है और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 है।

डिस्प्ले

Oneplus 11 5g डिस्प्ले में Dolby vision HDR10+ playback का सपोर्ट मिलता है कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट होने के कारण डिस्प्ले बहुत ही स्मूथली काम करता है इसमें ऑटो सलेक्ट का फीचर मिलता है जिससे आपकी स्क्रीन रेजोल्यूशन बैटरी कम होने पर ऑटोमेटिकली कम या ज्यादा हो जाती है।

प्रोसेसर

अगर Oneplus 11 5G phone के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SOC है साथ ही कंपनी का दावा है की उन्होंने एक नया और बड़ा वेपोर्कोनिंग सिस्टम यहां पर डाला है जो की बेहतर हिट डिसिपेशन देगा साथ ही 11 5जी में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज और इसका दूसरा स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसमे 16GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है 11 5G का ये स्मार्टफोन Android 13 OxygenOs पर काम करता है। गेमिंग परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है।

बैटरी

अगर Oneplus 11 5G की बैटरी लाइफ की बाते करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W का फास्ट चार्जर मिलता है जो की आपके फोन को 0 से 100% चार्ज केवल 25 मिनट में कर देता है। अगर आप फोन को अच्छे से इस्तेमाल करते है तो ये एक से डेढ़ दिन तक आराम से चल सकता है लेकिन चार्जिंग के समय ये थोड़ा हिट हो जाता है। इस मॉडल में आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नही मिलता है।

कैमरा

Oneplus 11 5g की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, 32MP का 2X ऑप्टिकल जूम कैमरा है इसके साथ ही 48MP का अल्ट्रावायड कैमरा आता है। इसकी कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है इसमें आप 8K विडियोज बना सकते है और फोटोज में आपको ब्राइटनेस, कंट्रास्ट डिटेल्स और गहराई काफी अच्छी देखने को मिल जाती है इसके साथ ही नाइट मोड वाली फोटोज में भी काफी डिटेल्ड और क्वालिटी मिल जाती है।

फ्रंट कैमरा 16MP का है जिससे आप फुल एचडी वीडियो बना सकते है। लेकिन फ्रंट कैमरा 4k रिकॉर्डिंग को सपोर्ट नही करता है और जैसा की आप जानते ही है OnePlus के जितने भी फोन्स है उन सभी में फ्रंट कैमरा 16MP का है लेकिन क्वालिटी अच्छी है।

साउंड

Oneplus 11 5g फोन की अगर साउंड क्वालिटी की बाते करे तो इसमें डॉल्बी एटमॉस का स्पीकर लगाया गया है जिसके कारण आपको तेज और क्लैरिटी वाली अच्छी आवाज मिलती है।

Oneplus 11 5g बॉक्स में क्या मिलता है?

Oneplus 11 5g के बॉक्स में आपको डेटा केबल (USB-A to USB Type-C), क्विक गाइड, SIM इजेक्टर टूल, प्रोटेक्टिव केस, चार्जर (SUPERVOOC 100 W), सेफ्टी गाइड आदि मिलता है।

Oneplus 11 5G Phone Price In India

भारतीय बाजार में Oneplus 11 5G फोन की कीमत 56,000 से शुरू है 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 56,999 ₹ है और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 61,999 ₹ है।

Oneplus 11 5G phone धमाकेदार ऑफर

अगर आप Oneplus 11 5G फोन ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदते है तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर मिलता है अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आप 18,590 तक की बचत कर सकते है साथ ही एमेक्स क्रेडिट कार्ड EMI Trxn पर INR 1500 तक 7.5% की तुरंत छूट मिलती है अगर आप कम से कम INR 10000 तक की खरीद करते है।

Oneplus 11 5G phone क्यों खरीदे?

Oneplus 11 5G का ये स्मार्टफोन अपनी कीमत अनुसार आपको तमाम एडवांस फीचर्स दे रहा है जो एक फोन में आप चाहते है साथ ही Oneplus ने अपने स्मार्टफोन्स में पहले के मुकाबले बहुत सुधार किया है और फोन का प्रोसेसर भी काफी बेहतरीन है इस कीमत पर आपको एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ एक दमदार बैटरी लाइफ मिल जाती है जिसके साथ 100W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। अगर आपको गेमिंग बहुत पसंद है तो आप ये फोन ले सकते है।

ये स्मार्टफोन आपकी जरूरत के हिसाब से बिलकुल सही साबित हो सकता है साथ ही मार्केट में अभी और भी नए फोन आए है जिन्हे आप ऑप्शन के तौर पर रख कर फैसला कर सकते है जैसे हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ने भी भारतीय बाजार में S23 series को लॉन्च किया है। कुल मिलाकर इस कीमत पर ये फोन आप खरीद सकते है।

Oneplus 11 5g फायदे और नुकसान (Pros and Cons)

Pros

  • प्रीमियम डिजाइन
  • शानदार डिस्प्ले
  • फास्ट चार्जिंग
  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

Cons

  • IP68 रेटिंग नहीं है
  • वायरलेस चार्जिंग नहीं

सारांश

आज की पोस्ट में हमने आपको Oneplus 11 5g फोन की डिटेल में जानकारी दी है जिसमे हमने आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के साथ आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए और इसके फायदे, नुकसान सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

मुझे आशा है की आपके लिए ये पोस्ट ज़रूर जानकारीपूर्ण रही होगी साथ ही अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को ज़रूर सांझा करे। अगर हमारे लिए कोई भी सुझाव हो या सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करे और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते है।

हरे कृष्णा।

अन्य भी पढ़े

FAQs

क्या OnePlus 11 5g वॉटरप्रूफ है?

जी हां, Oneplus 11 5G वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

क्या OnePlus 11 5g वायरलेस चार्जर सपोर्ट करता है?

नही, Oneplus 11 5G फोन वायरलेस चार्जर सपोर्ट नही करता है।

क्या Oneplus 11 5G फोन खरीदने लायक है?

जी हां, Oneplus 11 5G खरीदने लायक है क्योंकि इस कीमत पर 11 5G में शानदार डिस्प्ले और 5000mAhबैटरी के साथ दमदार 100W का चार्जर मिलता है 50MP का कैमरा साथ ही हाई गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन प्रोसेसर और भी बहुत कुछ मिल जाता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment