सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी : प्राइस इन इंडिया, सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी कैमरा, बैटरी लाइफ, परफॉमेंस, सॉफ्टवेयर
अगर आपका बजट 15,000 से 20,000 तक का है तो आज मैं आपके लिए 2023 का लेटेस्ट सैमसंग गैलक्सी ए14 5जी मोबाइल लेकर आई हु और ये सैमसंग का एक बजट फ्रेंडली फोन है हालाकि हम सभी जानते है की सैमसंग के फोन ज्यादातर महंगे होते है।
लेकिन इस बार सैमसंग हम सभी के लिए 19 जनवरी 2023 को सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी लेकर आया है। जिसकी कीमत भारत में 16,499₹ से है इस फोन में वो तमाम फीचर्स आपको मिल जायेंगे जो आप एक अच्छे फोन में देखना चाहते है तो चलिए जानते है इस फोन के बारे में साथ ही पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़िए।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी डिजाइन
- Height 164 mm
- Width 75.8 mm
- Thickness 8.9 mm
- Colour Black, White, Blue, Red
अगर फोन के डिजाइन की बात की जाय तो इसमें आपको तीन कलर वेरिएंट देखने को मिलते है जैसे लाइट ग्रीन, मैट ब्लैक और डार्क रेड है।
फोन के राइट साइड में वॉल्यूम बटन के साथ पावर बटन है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। फोन के राइट साइड में आपको सिम ट्रे मिलेगी जिसमे आप 2 नैनो सिम और एसडी कार्ड लगा सकते है साथ ही एसडी कार्ड में आप 1TB तक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हो।
इसकी बैक साइड पूरी प्लास्टिक है जिसमे एक ही सिंगल पीस है। नीचे के साइड आपको USB C पोर्ट, हैडफोन जैक और स्पीकर लगा है।
ये फोन बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले थोड़ा थीक है इसलिए आपको फोन को पकड़ने में थोड़ा थिक लग सकता है और पकड़ने में भी ठीक है आपको हाथ से फिसलेगा नही।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी मोबाइल डिस्प्ले
- 6.6 inches (16.76 cm); PLS LCD
- 1080×2408 px (400 PPI)
- 90 Hz Refresh Rate
- Bezel-less with notch
Samsung Galaxy A14 के इस फोन में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसमे 90 Hz का रिफ्रेश रेट है जिससे स्क्रोलिंग और स्लाइडिंग करने में काफी ज्यादा स्मूथ रहती है।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस, कलर और व्यूइंग एंगल काफी अच्छे है और आप हाई रेजोल्यूशन की वीडियो, नेटफ्लिक्स अमेजन की विडियोज के मजे ले सकते है साथ ही इसमें टियर ड्रॉप नोच वाला पैनल है।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी परफॉमेंस एंड सॉफ्टवेयर
- Samsung Exynos 1330
- Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
- Ram(4GB, 6GB, 8GB)+ 128GB internal storage
Samsung galaxy a14 के इस फोन में सैमसंग का सबसे नया प्रोसेसर डाला गया है इसमें आपको अलग अलग वेरिएंट जैसे a14 5G 6gb रैम के साथ 128gb तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।
a14 5g 8/128 का वेरिएंट है। इस फोन में सैमसंग का One UI Core मिलता है जो की टॉप के Android 13 में मिलता है और ये काफी बेहतरीन है।
गेमिंग परफॉमेंस भी काफी अच्छी है साथ ग्राफिक्स भी काफी सही है इस रेंज के फोन के हिसाब से काफी अच्छी है ।
इसके साथ ही सबसे बड़ी बात सैमसंग इस फोन में 2 साल का android Update और 4 साल का security Updates दे रहा है जो एक बजट स्मार्ट फोन में इतना सब देना मुश्किल होता है लेकिन सैमसंग इस रेंज में दे रहा है।
Samsung Galaxy a14 5g camera quality
- 50 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle
- Primary Camera2 MP Macro Camera
- 2 MP Depth Camera
- LED Flash
- Full HD @30fps Video Recording
अब बारी आती है galaxy a14 5g camera quality की इस फोन में बैक साइड में 3 कैमरे है जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी है जैसे फोटोज की कलर, शार्पनेस और डायनेमिक रेंज जो की काफी बेहतरीन है।
ह्यूमन कलर को भी ठीक ठाक ही कैप्चर कर लेता है और पोट्रेट मोड edge डिटेक्शन भी बढ़िया है जिसमे डिटेल्स काफी अच्छे से कैप्चर करता है साथ ही Low Light परफॉमेंस भी ठीक है।
इसकी वीडियो क्वालिटी भी काफी बढ़िया है जो की फुल HD 30fps की रिकॉर्डिंग करती है साथ ही वीडियो में Stability भी देखने को मिलती है। इस रेंज के फोन के हिसाब से कैमरा क्वालिटी काफी बेहतरीन है।
Front camera
- 13 MP Wide Angle Lens
- Full HD 30 fps Video Recording
अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाय तो आपको एक अच्छी सेल्फी देखने के लिए मिल सकता है साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग full HD 30fps की रिकॉर्डिंग आप कर सकते है। जिसमे आपको एक बेहतरीन क्वालिटी देखने के लिए मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी बैटरी लाइफ
- 5000 mAh
- 15W Fast Charging; USB Type-C port
अगर इस स्मार्ट 5g फोन की बैटरी लाइफ की बात करे तो काफी बेहतरीन है क्योंकि इसकी बैटरी 5000mAh की है जिसमे आपका फोन 2 दिन तक चल सकता है अगर आप एक मीडियम यूजर है तो।
लेकिन अगर आप पूरे दिन फोन पर गेम मूवी चलाते रहते हो तो पूरा एक दिन चल सकता है इसके साथ ही आपको एडाप्टर बाहर से लेना पड़ता है जो की शायद ठीक नही है लेकिन आपको 17,500 में सब कुछ मिल जायेगा।
Galaxy a14 5g adapter
अगर आप गैलेक्सी ए14 5जी के लिए एडाप्टर खरीदने की सोच रहे है तो आप ये एडाप्टर खरीद सकते है क्योंकि इस एडाप्टर को आप A की सभी सीरीज में इस्तेमाल कर सकते है जैसे A14 5G/ A04/ A04e/ A04S/ A02S/ A03S/ A12/ A13/ A20/ A20S/A21/A21S/A22 5G/A30/A30S/A31/A32/ A50/A50S/A51/A51 5G/A8 STAR (Only USB Type C to USB 3.0 Adapter) इसके साथ ही ये 15W का चार्जर है आप इसके बारे में और अधिक जान सकते है। नीचे क्लिक करे
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी खरीदने लायक है
सैमसंग के और भी बहुत से ए सीरीज है लेकिन उनमें से ये सीरीज काफी बेहतरीन है इस बजट में क्योंकि इसमें आपको लेटेस्ट प्रोसेसर, अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस साथ ही एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ मिलती है।
ये एक पूरा 5g स्मार्टफोन है सैमसंग एक विश्वासी कंपनी है तो आप इस रेंज में Samsung Galaxy 5g smartphone के साथ जा सकते है।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी प्राइस इन इंडिया
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी की कीमत भारत में 16,499₹ है जो की एक बजट फ्रेंडली फोन है और कीमत के अनुसार सारे बेहतरीन फीचर्स भी है।
Pros
- Good Looks
- Long Battery Life
- Decent Cameras
Cons
- No Charger inside the box
- No Ultra-Wide Camera
यहां पर क्लिक करे
Conclusion
सैमसंग गैलक्सी ए14 5जी जो की एक बजट फ्रेंडली फोन है साथ ही इस फोन से जुड़ी जितनी भी जानकारी है वो सब मैने आपको आज इस पोस्ट में दी है जैसे सैमसंग गैलक्सी ए14 5जी मोबाइल डिस्प्ले, डिज़ाइन, प्राइस, परफॉमेंस, स्पेसिफिकेशंस आदि।
मुझे आशा है की आपको इस आर्टिकल से जानकारी मिली होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या मेरे लिए सुझाव है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें साथ ही ऐसे ही अमेजिंग पोस्ट के लिए आप हमसे जुड़ सकते है।
धन्यवाद।
अन्य पोस्ट भी पढ़े