Web Hosting क्या है?| Hostinger से Web Hosting कैसे खरीदे 2023 में 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम जानेंगे की Webhosting क्या है(what is Webhosting) Webhosting की जरूरत क्यों पड़ती है? Hostinger के फीचर्स, फायदे और नुकसान साथ ही hostinger से web hosting कैसे और कब खरीदे।

अगर आपने सोच ही लिया है की आप अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करना चाहते है लेकिन आपके मन में dobout है की आप अपनी ब्लॉगिंग जर्नी कहा पर शुरू करे जैसे फ्री ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस पर।ये समस्या ज्यादातर लोगो को रहती ही है क्योंकि एक दौरान मुझे भी इस समस्या का सामना करना पड़ा था।

लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है wordpress पर अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू करने के लिए तो आप blogger पर भी जा सकते है जहा पर आप blogger से free blog बना सकते है।

अगर आपके पास बजट है तो आप wordpress पर ही जाए क्योंकि wordpress पर आपको फ्री blogger के मुकाबले बहुत सारी सुविधाएं मिलती है साथ ही बिना कोडिंग के आसानी से आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है।

बस वर्डप्रेस में आपको थोड़ी सी investment लगती हैं लेकिन इसमें आपको फायदे बहुत मिलते है एक बात और आप चाहे वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाए या ब्लॉगर पर , आप दोनो पर ही मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है।

WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की आवश्कता होगी वो आप आगे जानेंगे। आज मैं आपको विस्तार से सभी चीजों की जानकारी दूंगी इसलिए आप पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Web hosting क्या है ?

Webhosting एक ऑनलाइन सेवा है जो आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर live करने में मदद करती है।

अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर देखने के लिए आपको एक वेबसर्वर की जरूरत होती है जो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट की फ़ाइलों को स्टोर करता है और जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आता है तब उन्हें आपकी वेबसाइट की फ़ाइलों तक पहुँच मिलती है।

वेबहोस्टिंग सेवा आपको एक वेबसर्वर की सेवा प्रदान करती है जिसमें आप अपनी वेबसाइट की फ़ाइलों को अपलोड कर सकते हैं और वेबसर्वर आपकी वेबसाइट के लिए आवश्यक तकनीकी सुविधाएं जैसे डोमेन नाम, ईमेल सेवाएं, डेटाबेस, फ़ाइल सुरक्षा आदि प्रदान करता है।

यह सेवा आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपकी वेबसाइट को संचालित और इंटरनेट पर उपलब्ध रखने में मदद करती है जिससे आपके उपयोगकर्ता आसानी से आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।

Webhosting की जरूरत क्यों पड़ती है?

Webhosting की जरूरत उन सभी लोगों को पड़ती है जो इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट को उपलब्ध कराना चाहते हैं। इसके कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:

वेबसाइट फ़ाइलों को संचालित रखने की जरूरत: वेबहोस्टिंग सेवा आपको एक वेबसर्वर प्रदान करती है, जहाँ आप अपनी वेबसाइट फ़ाइलों को संचालित रख सकते हैं। इस तरह से आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध होती है।

डोमेन नाम और ईमेल सेवाएं: वेबहोस्टिंग सेवा आपको अपने डोमेन नाम को रजिस्टर करने में मदद करती है, जिससे आपके उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।

इसके अलावा, वेबहोस्टिंग सेवा आपको ईमेल सेवाएं भी प्रदान करती है जिससे आप अपनी डोमेन नाम के साथ ईमेल भेज सकते हैं।

बैकअप और सुरक्षा: वेबहोस्टिंग सेवा आपको वेबसाइट के लिए बैकअप सेवाएं और सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करती है जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित और संचालित रखने में मदद करती हैं।

टेक्निकल सपोर्ट: वेबहोस्टिंग सेवा आपको टेक्निकल समर्थन भी प्रदान करती है जो आपको वेबसाइट के संबंधित किसी भी समस्या को हल करने में मदद करता है।

इस तरह से आपको वेबसाइट को संचालित और अपडेट करने के लिए किसी टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं होती है।इन सभी कारणों से, वेबहोस्टिंग सेवा वेबसाइट संचालन के लिए बहुत आवश्यक होती है।

Note: अब बात आती है की आप कौनसी होस्टिंग ले?वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारी होस्टिंग मिल जायेगी लेकिन अगर आप एक अच्छी होस्टिंग चाहते है तो वो महंगी मिलेगी और अगर आप सस्ती होस्टिंग लेते है तो उसमे आपको अच्छी परफॉमेंस और फीचर्स देखने को नही मिलते है।

ऐसे में, मैं आपके लिए एक ऐसी वेब होस्टिंग लाई हु जो आपको कम दाम में बहतरीन परफॉमेंस देती है और ज्यादातर बड़े ब्लॉगर एक beginner को इसी होस्टिंग का सुझाव देते है और मैंने भी इसी होस्टिंग से अपनी ब्लॉगिंग जर्नी की शुरुआत की थी।

Best Hosting Company in india

  1. Hostinger
  2. Bluehost
  3. A2 Hosting
  4. HostGator
  5. MilesWeb

Hostinger के फायदे

Hostinger एक लोकप्रिय वेब होस्टिंग कंपनी है जो विभिन्न टाइप्स की वेब होस्टिंग सेवाएं प्रदान करती है। यह बेहतर सुविधाओं और उपयोगकर्ता अनुकूलता के साथ उच्च स्तर की सुरक्षा और स्पीड प्रदान करता है।

नीचे Hostinger के कुछ महत्वपूर्ण फायदों का विस्तार से वर्णन किया गया है:

Cheap Price: Hostinger वेब होस्टिंग और डोमेन रजिस्ट्रेशन की कीमत बहुत सस्ती होती हैं। इसलिए, यह छोटे व्यवसायों, ब्लॉगरों, स्टार्टअप्स और किसी भी अन्य ऑनलाइन काम के लिए बहुत सुविधाजनक है।

Uptime: Hostinger अपनी सेवाओं को 99.9% अपटाइम की गारंटी के साथ प्रदान करता है। इसलिए, आपकी वेबसाइट या व्यापार कभी भी डाउन नहीं होता है।

High Security: Hostinger अपनी सुरक्षा फीचर के लिए जानी जाती है। इसमें दो तरह के सुरक्षा फीचर शामिल होते हैं – एक जो वेबसाइट को हैकिंग से बचाने में मदद करता है और दूसरा जो डेटा को सुरक्षित रखता है।

Hpannel: Hostinger का इंटरफेस बहुत सरल होता है जिससे नए उपयोगकर्ताओं को उनके होस्टिंग खाते को सेटअप करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, आप अपनी सेटिंग्स को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं और ये cpanel से बहुत आसान है।

Reliability: Hostinger एक विश्वसनीय कंपनी है जो अधिकतम उपलब्धता, सुरक्षा और तकनीकी समर्थन के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करती है। इसलिए, यह उपयोगकर्ताओं को उनकी वेबसाइट और डेटा की सुरक्षा की गारंटी देता है।

विस्तृत सेवाए: Hostinger अपनी सेवाओं में विस्तृतता के साथ समृद्ध है। इसमें साझा होस्टिंग, VPS होस्टिंग, सहकार्य होस्टिंग, ब्लॉग होस्टिंग, ईमेल होस्टिंग और वेबसाइट बिल्डर जैसी विभिन्न सेवाएं शामिल होती हैं।

Technical support: Hostinger उपयोगकर्ताओं के लिए 24×7 Technical support प्रदान करता है। आप ईमेल, टिकट या लाइव चैट के माध्यम से समस्याओं को हल करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

यह सपोर्ट टीम सुविधाजनक है और उपयोगकर्ताओं की समस्याओं को जल्दी से हल करती है।

Budget friendly: Hostinger उपयोगकर्ताओं के लिए बजट में फिट होस्टिंग सेवाएं प्रदान करता है। इसलिए, आप अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से चला सकते हैं और इसके लिए अधिक पैसे नहीं खर्च करने होंगे।

SSL certificate: Hostinger में आपको वेब होस्टिंग के साथ लाइफटाइम ssl सर्टिफिकेट फ्री में मिलता है।

Money back guarantee: अगर आपको होस्टिंगर की वेब होस्टिंग सर्विस पसंद नही आती है तो hostinger आपको 30 days money back guarantee का ऑप्शन देता है।

Hostinger Hosting के नुकसान

आपने hostinger के फायदे तो जान लिए अब नुकसान भी जान लेते है।

Hostinger के single web hosting plan में आपको फ्री डोमेन नही मिलता है।

Hostinger में आपको daily backup का ऑप्शन नही मिलता है यह ऑप्शन केवल बिजनेस प्लान में ही मिलता है।

अगर आप Hostinger से डोमेन खरीदते है तो इसकी Renewal fees बहुत अधिक होती है।

Hostinger पर आपको होस्टिंग को छोड़ कर किसी पर भी moneyback का ऑप्शन नही मिलता है।

Hostinger पर Web Hosting कैसे खरीदे?

Hostinger एक लोकप्रिय वेब होस्टिंग सेवा प्रदाता है, जो बहुत सारे विभिन्न प्रकार के होस्टिंग प्लान प्रदान करता है।

इसे खरीदना बहुत आसान है और इसे खरीदने के लिए आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप दोनो का इस्तेमाल कर सकते है।

Hostinger से Webhosting खरीदने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

सबसे पहले आप Hostinger की वेबसाइट hostinger.in पर जाएं।

hostinger se webhosting kaise kharide

आपके सामने claim deal का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दे।

आपके सामने add to card का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दे।

आपके सामने Choose a period का ऑप्शन आएगा आपको जितने भी समय का चाहिए आप अपनी आवशक्तानुसार चुन सकते है।

अगर आप अधिक समय के लिए होस्टिंग प्लान चुनते है जैसे 4 साल का तो ये आपको बहुत सस्ता पड़ जाएगा और जितनी कम अवधि के लिए लेते है आपको उतना महंगा पड़ेगा।

Hostinger

अवधि चुनने के बाद अपको नीचे create a account का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डाल देना है या फिर आप गूगल से लोग इन कर सकते है।

अब आपके सामने payment method का ऑप्शन आएगा आप जिस भी तरह से पेमेंट करना चाहते है उसे चुन ले।

आपके सामने टोटल प्राइस आ जायेगा और नीचे आपको कूपन कोड डालने का ऑप्शन मिलेगा अगर आपके पास कूपन कोड है तो आप वो डाल दे और apply पर click कर दे।

कूपन कोड से आपको 10% का और डिस्काउंट मिल जायेगा नीचे submit secure payment पर क्लिक कर दे।

आपने जो भी payment method चुना होगा आपके सामने वो आ जायेगा आपको उस method से पेमेंट कर देना है।

आपको अपने बिल को प्रमाणित करने के लिए अपने ईमेल आईडी पर एक पुष्टिकरण ईमेल मिलेगा। अपनी खरीद की पुष्टि करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।

एक बार जब आपने अपनी खरीद पुष्टि की है, तो आप Hostinger के डैशबोर्ड में लॉग इन कर सकते हैं।

यहां आप अपने होस्टिंग अकाउंट को प्रबंधित कर सकते हैं जैसे कि डोमेन मैनेजमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट आदि।

आप अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।

अपने होस्टिंग अकाउंट के डैशबोर्ड पर, आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे।

आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं, फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं आप अपने वेबसाइट के लिए अपनी पसंद के CMS (जैसे WordPress) को इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर Hostinger के Website Builder का उपयोग कर सकते हैं जो बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाने में मदद करता है।

इस तरह, आप Hostinger से आसानी से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट तैयार करने में मदद पा सकते हैं।

यहां आप अपने होस्टिंग अकाउंट के सभी विवरणों को देख सकते हैं, जैसे कि डोमेन, डेटाबेस, फ़ाइल मैनेजर, ईमेल अकाउंट आदि।

एक बार जब आपकी सेटिंग्स तैयार हो जाएँगी, आप अपनी वेबसाइट को लाइव देख सकते हैं।

इस तरह से आप Hostinger से Webhosting खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट को लाइव देख सकते हैं।

Hostinger पर Free Domain Ragister कैसे करे?

Hostinger पर आप free domain आसानी से रजिस्टर कर सकते है उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

जब आपका hostinger पर पेमेंट क्लियर हो जाता है तब आपके सामने get start का ऑप्शन आएगा।

get start पर क्लिक करने के बाद आपको next, next करते जाना है और अंतिम पेज पर free domain claim करने का ऑप्शन आएगा।

आपको डोमेन नाम डाल देना है और एक्सटेंशन चुन लेना है जैसे .com, .in. org etc और continue पर क्लिक कर दे।

Server location के ऑप्शन में आप जिस भी कंट्री का सर्वर चाहते है उसे चुन लेना है और Set up Finish कर देना है।

प्राइमरी डिटेल में अपनी country चुन ले उसके बाद personal ऑप्शन पर क्लिक करे और next पर क्लिक कर दे।

अगले पेज पर आपको अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स डाल देनी है और finish पर क्लिक कर दे अब आपका डोमेन कुछ समय बाद रजिस्टर हो जायेगा और अब आप अपने डोमेन पर काम कर सकते है।

आप अपने फ्री डोमेन को कभी भी क्लेम कर सकते है।

Hostinger के फीचर्स

Hostinger वेब होस्टिंग कम्पनी कई फीचर्स के साथ आती है। कुछ मुख्य फीचर्स निम्नलिखित हैं:

उच्च गति के सर्वर: Hostinger उच्च गति वाले सर्वरों का उपयोग करता है जो आपकी वेबसाइट के लोडिंग समय को कम करते हैं।

फ्री डोमेन: Hostinger एक फ्री डोमेन प्रदान करता है जिसे आप अपनी नई वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते हैं।

असीमित बैंडविड्थ: Hostinger के कुछ प्लान में असीमित बैंडविड्थ होता है, जो आपकी वेबसाइट को तेज़ बनाने में मदद करता है।

वेबसाइट बिल्डर: Hostinger के साथ, आप एक वेबसाइट बिल्डर का उपयोग करके बिना कोडिंग के अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

दुर्घटना रोक: Hostinger एक दुर्घटना रोक फ़ीचर प्रदान करता है जो आपकी वेबसाइट को ऑटोमेटिक रूप से बैकअप करता है ताकि यदि कोई समस्या होती है तो आप अपनी वेबसाइट को आसानी से पुनः स्थापित कर सकें।

सहयोगी बातचीत सेवा: Hostinger उच्च-गुणवत्ता की सहयोगी बातचीत सेवा प्रदान करता है जो आपको लाइव चैट, ईमेल या फोन के माध्यम से उनके सहयोगी टीम से जोड़ता है। इससे आप अपनी समस्या को जल्दी से हल कर सकते हैं और आपकी वेबसाइट को निरंतर ऑनलाइन रखने में मदद मिलती है।

उपयोगकर्ता के अनुकूल लेआउट: Hostinger के साथ, आप अपनी वेबसाइट को अपने अनुकूल तरीके से डिजाइन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने बहुत सारे टेम्पलेट्स प्रदान किए हैं जो आप अपनी वेबसाइट के अनुसार चुन सकते हैं।

उच्च सुरक्षा सुविधाएं: Hostinger उच्च सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करता है जैसे कि दो-चरण सत्यापन, SSL सर्टिफिकेट, डेटा बैकअप और वायरस स्कैनिंग जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

यह थे Hostinger वेब होस्टिंग के कुछ मुख्य फीचर्स।

इसे भी पढ़े

होस्टिंग खरीदने का सबसे Best समय कोनसा होता है

सबसे अच्छा समय होस्टिंग खरीदने के लिए उन अवसरों पर होता है जब होस्टिंग कंपनियों को बढ़त के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होती है।

वे अपने नए ग्राहकों को ऑफर और डिस्काउंट देती है और यही सबसे अच्छा समय होता है।

इस समय ब्लैक फ्राइडे, साइबर मंडे, क्रिसमस और विशेष उत्सव जैसे अवसर हो सकते हैं।

आप भी होस्टिंग कंपनियों द्वारा दिए गए समय सीमाओं में देख सकते हैं और अगर आप किसी के कूपन कोड से लेते है तो उसमे 10% की छूट मिलती है।

अगर आपको होस्टिंग खरीदनी है तो इन events में भी खरीद सकते है क्योंकि मैंने black friday event में खरीदा था और 10% का डिस्काउंट भी मिला था और ज्यादा लंबे समय की होस्टिंग लेते है तो उसमे और भारी छूट मिलती है।

सारांश (Conclusion)

आज की पोस्ट में हमने विस्तार से जाना है की webhosting क्या है(what is webhosting), भारत में बेस्ट webhosting company कोनसी है? Webhosting की जरूरत क्यों पड़ती? Hostinger से webhosting कैसे खरीदे? Hostinger के फीचर्स, फायदे और नुकसान, होस्टिंग खरीदने का सबसे बेस्ट टाइम कोनसा होता है?

मुझे आशा है की आपको ये लेख पसंद आई होगी अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या हमारे लिए सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमारे साथ ज़रूर शेयर करे और अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को भी ज़रूर शेयर करे।

ऐसे ही महत्वपूर्ण और जनक्रीपूर्ण लेख के लिए आप हमारे साथ हमारे टेलीग्राम ग्रुप और विभिन्न जगहों पर जुड़ सकते है

धन्यवाद

हरे कृष्णा।

FAQS

क्या मैं Hostinger पर Domain खरीद सकता हु?

हां, आप hostinger पर भी डोमेन खरीद सकते है साथ ही अगर आप प्रीमियम प्लान का होस्टिंग चुनते है तो उसमे आपको फ्री डोमेन मिलता है।

क्या Hostinger शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?

हां, क्योंकि ज्यादातर ब्लॉगर ने शुरुआत में hostinger पर ही वेबसाइट बनाई थी क्योंकि hostinger पर आपको कम खर्च में एक अच्छा वेब होस्टिंग मिल जाता है साथ ही ये बाकी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से काफी सस्ता होता है और शुरुआती समय में hostinger पर ही जाना चाहिए।

दुनिया की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी कौन सी है?

दुनिया की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कम्पनी Hostinger की है क्योंकि ये आपको कम कीमत पर अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती है और इसका कस्टमर सपोर्ट भी काफी अच्छा है साथ ही ये हर तरह से बाकी वेब होस्टिंग कम्पनी से बेहतर है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment